Japan To Invest RS 3-2 Lakh Crore In India

फोटो: Satya Hindi

जापान अगले 5 वर्षों में भारत में 3.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में कहा, जापान अगले 5 वर्षों में भारत में 3.2 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगा। दोनों पक्षों ने एक अलग स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी को मजबूत करने के अलावा, कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। मोदी ने कहा, भारत-जापान संबंधों को गहरा करने से न केवल दोनों देशों को लाभ होगा, बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र… read-more

रवि, 20 मार्च 2022 - 02:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Japan, PM Modi, PM Fumio Kishida, 14th india japan annual summit 2022

Courtesy: Republic World

Japan PM Fumio Kishida and PM Narendra Modi

फोटो: The Hindu

जापान के पीएम फुमियो किशिदा आज आएंगे भारत, पीएम मोदी से होगी मुलाकात

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा मार्च 19 से दो दिनों के दौरे पर भारत आएंगे। इस दौरान वो 14वें भारत जापान शिखर सम्मेलन बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हिस्सा लेंगे। ये बैठक दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करने और समीक्षा करने के लिए हो रही है। बैठक में दोनों देशों के नेता अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय विषयों पर भी विचार साझा करेंगे। संभावना… read-more

शनि, 19 मार्च 2022 - 09:20 AM / by रितिका

Tags: Fumio Kishida, PM Fumio Kishida, PM Modi, PM Narendra Modi

Courtesy: News 18 Hindi

Fumio Kishida

फोटो: Al Jazeera

जापान में पीएम फुमियो किशिदा ने जनता से की एक्सट्रा दूध पीेने की अपील

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने जनता से एस्ट्रा दूध पीने की अपील की है क्योंकि सर्दियों के दौरान वहां  5000 टन दूध की बर्बादी की आशंका जताई गई है। इस बर्बादी को रोकने के लिए ही अतिरिक्त दूध पीने का अनुरोध किया जा रहा है। दरअसल यहां स्कूलों में दूध की खपत सबसे अधिक होती है और कोरोना के कारण स्कूल बंद रहने से खपत पर असर पड़ा है।

गुरु, 23 दिसम्बर 2021 - 11:30 AM / by रितिका

Tags: Fumio Kishida, PM Fumio Kishida, Japan, Save Milk

Courtesy: Zee News

Modi/kisida

फोटो: DNA

पीएम मोदी ने जापान के नए पीएम बनने पर फुमियो किशिदा को फोन पर दी बधाई

भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को फोन पर बात कर जापान के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने पर बधाई दी है। विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच फोन पर लगभग 25 मिनट तक बात करने का विवरण दिया है। पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान जापान के नवनिर्वाचित पीएम फुमियो किशिदा को द्विपक्षीय शिविर बैठक के लिए जल्द ही भारत आने का आमंत्रण भी दिया है।

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 07:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: PM Narendra Modi, PM Fumio Kishida, Japan, Japan Prime Minister

Courtesy: India TV News

Fumio Kishida

फोटो: Zee News

पूर्व विदेश मंत्री रह चुके 'फुमिओ किशिदा' बने जापान के नए प्रधानमंत्री

जापान के पूर्व विदेश मंत्री 'फुमिओ किशिदा' को जापान की संसद द्वारा देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। किशिदा को 'योशिहिदे सुगा' के इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। दरअसल, कोरोना संक्रमण के बावजूद टोक्यो ओलंपिक का आयोजन करवाने पर 'योशिहिदे सुगा' ने लोकप्रियता में अपने लिए आई कमी के कारण एक वर्ष पद संभालने के बाद इस्तीफा दे दिया था। अब फुमियो पर सुगा के नेतृत्व में धूमिल छवि को सुधारने का दबाव होगा।

सोम, 04 अक्टूबर 2021 - 08:41 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Japan, Japan Prime Minister, PM Fumio Kishida, Yoshihide Suga

Courtesy: News18 Hindi