PM Modi Speech

फोटो: Zee News

पीएम नरेंद्र मोदी जुलाई तीन को हैदराबाद में करेंगे विशाल जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में जुलाई एक-दो को होने वाली भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक के समापन के बाद जुलाई तीन को यहां विशाल जनसभा को संबोधित किया जाएगा। तेलंगाना में पार्टी महासचिव तरुण चुघ ने जून 25 को बताया कि पीएम मोदी की जनसभा 'एक नई शुरुआत, बदलाव की शुरुआत, तेलंगाना में भाजपा सरकार के गठन की शुरुआत' को चिन्हित करेगी। इस जनसभा में हर बूथ से भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे।

रवि, 26 जून 2022 - 11:20 AM / by रितिका

Tags: PM Modi, PM Modi Address, pm modi speech, Telangana

Courtesy: ABP Live

PM Modi in Himachal Pradesh

फोटो: India TV

पीएम मोदी पहुंचे हिमाचल प्रदेश, लिया रोड शो में हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 16 को हिमाचल प्रदेश में रोड शो किया। यहां उनके रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का जोरशोर से स्वागत करते हुए उनके काफीले पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश भी की। इसके अलावा पीएम मोदी मुख्य सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन में शिरतक करेंगे। इसमें कुल 200 विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे, जिसमें शहरी शासन, फसल विविधीकरण और कृषि उत्पादों में आत्मनिर्भरता पर चर्चा होगी।

गुरु, 16 जून 2022 - 04:15 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, pm modi speech, PM Modi Address, Himachal Pradesh

Courtesy: NDTV News

PM Modi and mother

फोटो: The Economic Times

पीएम मोदी मां के 100वें जन्मदिन पर जाएंगे गुजरात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून 18 को अपनी मां हीराबेन मोदी के 100वें जन्मदिन पर उनसे मिलने गुजरात जाएंगे। पीएम मोदी दो दिन के गुजरात प्रवास में रहेंगे। इस मौके पर गांधीनगर में रायसन पेट्रोल पंप से निकलने वाली 80 मीटर सड़क का नाम बदलकर पूज्य हीरा मार्ग रखने का फैसला हुआ है। पीएम मोदी जन्मदिन पर अपनी मां से मिलने के बाद पावागढ़ में मां काली के मंदिर में ध्वारोहण करने के बाद वडोदरा में रैली को संबोधित करेंगे।

गुरु, 16 जून 2022 - 01:35 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, pm modi speech, PM Narendra Modi, Gujarat

Courtesy: News18 Hindi

PM Modi

फोटो: IndiaTV News

पीएम मोदी गुजरात में करेंगे 3050 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

गुजरात विधानसभा चुनावों से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून 10 को गुजरात के नवसारी में गुजरात गौरव अभियान के तहत कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 3050 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं का उद्धाटन, 12 परियोजनाओं का शिलान्यास, 14 परियोजनाओं का भूमि पूजन किया जाना है। दोपहर में अहमदाबाद के बोपाल में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र के मुख्यालय का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे। 

शुक्र, 10 जून 2022 - 01:20 PM / by रितिका

Tags: pm modi speech, PM Modi, Gujarat, Rally

Courtesy: Amar Ujala

PM Modi

फोटो: DNA India

हमारे फैसलों से जनता को मिलेगी राहत, पेट्रोल की कीमत कम होने पर बोले पीएम मोदी

केंद्र सरकार ने मई 21 को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 9.50 रुपये और सात रुपये की कटौती की है। ये घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की है। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस फैसले से पता चलता है कि मोदी सरकार जनता के लिए फैसले लेती है। उन्होंने लिखा, खास तौर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट से संबंधित कई क्षेत्रों पर सराकरात्मक प्रभाव पड़ेगा। अब ईज ऑफ लिविंग आसान होगी।

रवि, 22 मई 2022 - 01:40 PM / by रितिका

Tags: PM Narendra Modi, pm modi speech, Modi Government, Petrol prices

Courtesy: News 18 Hindi

PM Modi

फोटो: First India

महिलाएं हर क्षेत्र में निभा रही अहम भूमिका: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय महिला आयोग के 30वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि पुरानी सोच को बदलकर महिलाओं के लिए नई सोच की जरुरत है। महिलाएं हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है। बदलते भारत में महिलाओं की भूमिका बदली है। अब महिला आयोगों को अपने दायरे में विस्तार लाते हुए नई दिशा देनी होगी। उन्होंने कहा कि बीते सात सालों में देश में महिलाओं के लेकर अब संवेदनशील नीतियां बनाई गई है।

सोम, 31 जनवरी 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, pm modi speech, NCW

Courtesy: ABP Live

PM Modi

फोटो: India Today

गैर जरुरी चीजों पर खत्म करेंगे सरकारी नियंत्रण : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 11 को भारतीय अंतरिक्ष संघ के शुभारंभ के दौरान कहा कि देश में निर्णायक सरकार है जो इससे पूर्व पहले कभी नहीं थी। देश स्पेस सेक्टर से स्पेस टेक में कई सुधार करते हुए प्रगति कर रहा है। इस दौरान हाल ही में टाटा को बेची गई एयर इंडिया को लेकर उन्होंने कहा कि जहां जरुरत नहीं है वहां सरकारी नियंत्रण को खत्म किया जाएगा। 

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 05:00 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, pm modi speech, National, Air India

Courtesy: ABP news

PM Modi

फोटो: Hindustan Times

भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ना सदन चलने देती है और ना चर्चा करती है। उन्होंने अपने सभी सांसदों से कांग्रेस के इस काम को जनता के बीच एक्सपोस करने को कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सभी सांसदों से कहा कि सभी अगस्त 16 के बाद से अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दें। 

मंगल, 27 जुलाई 2021 - 02:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: PM Modi, pm modi speech, parliament, BJP

Courtesy: Zee News Hindi

G7 Summit

फोटो: TRIBUNE INDIA

पीएम मोदी ने जी7 को लोकतंत्र का बताया सहयोगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद, दुष्प्रचार और आर्थिक जबरदस्ती के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से लोकतंत्र और विचारों की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए जी7 को सहयोगी बताया है। यह सम्मेलन ब्रिटेन के कॉर्नवाल में 11 से 13 तक हुआ। इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और खुले समाज पर दो सत्रों में संबोधन दिया। इस बैठक में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूके और यूएस के नेता शामिल हुए। कोविड-19 आने के बाद पहली बार नेताओं ने… read-more

सोम, 14 जून 2021 - 11:23 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: pm modi speech, G7 Summit, meeting, Americans

Courtesy: Live Hindustan

PM Modi

फ़ोटो: Deccan herald

देश को लॉकडाउन से बचाना है, इसे रखे अंतिम विकल्प: पीएम मोदी

कोरोना की दूसरी वेव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 20 के दिन देश को संबोधित किया। देश को लॉकडाउन से बचाने व लॉकडाउन को ही अंतिम विकल्प बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे बेवजह घर से ना निकले, वे ये मानें कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन की जगह देश मे छोटे छोटे कंटेन्मेंट ज़ोन को एक बेहतर विकल्प बताते हुए उस पर ध्यान देने को कहा।

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 02:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: PM Modi, LockdownExtension, pm modi speech

Courtesy: Outlook hindi