pneumonia

फोटोः News18

निमोनिया से इस प्रकार घर बैठे करें बचाव

निमोनिया से बचाव करने के लिए मौसम अनुरूप ताजा सब्जियों का सूप पिएं जो पोषण देने के साथ ही ज़ुकाम से राहत देती है। निमोनिया में खांसी को कम करने के लिए अदरक या हल्दी की चाय पीनी चाहिए। एक चम्मच शहद 1/4 गिलास गर्म पानी में मिलाकर पीने से कफ और कोल्ड से आराम मिलता है। पेपरमिंट की चाय एवं कॉफी पीने से भी राहत मिलती है। इससे गले की परेशानियों और सांस से जुड़ी दिक्कतें दूर होती है।

रवि, 14 नवंबर 2021 - 01:16 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Health, pneumonia, home remedies, Lifestyle news

Courtesy: Dainik Jagran

How to spread corona in Children

फ़ोटो: Zee News

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया, बच्चों में किस तरह फैलता है कोरोना

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया है कि बच्चों में कोरोना संक्रमण दो तरीको से फैलता है, एक तो निमोनिया के रूप में, और दूसरा कोरोना होने के बाद कुछ बच्चों में बुखार दोबारा आता है। कोरोना की दूसरी लहर ने शहर से लेकर गांवों तक खूब तांडव मचा रखा है। बूढ़े, जवान यहाँ तक कि बच्चों को भी इस बार कोरोना ने अपनी चपेट में ले रखा है।

बुध, 02 जून 2021 - 03:55 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, Niti Aayog, pneumonia

Courtesy: Zee News