Poco

फ़ोटो: The Financial Express

Poco आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco F4 5G करेगी लॉन्च

Poco आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco F4 5G लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले, अब कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि नए पोको एफ4 5G को 1 साल की जगह 2 साल की वारंटी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही पोको ने जानकारी दी है कि सभी Poco X3 Pro स्मार्टफोन यूजर्स को 6 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगी। Poco F4 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ दमदार स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर भी मिलेगा।

गुरु, 23 जून 2022 - 07:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: POCO, F4, 5G, Extended Warrenty, Smartphone, Launch

Courtesy: Amar ujala

Poco

फ़ोटो: 91Mobile

Poco ने ग्लोबल मार्केट में पेश किया C40 स्मार्टफोन, दमदार बैटरी के साथ लैस

पोको ने ग्लोबल मार्केट में नया एंट्री लेवल डिवाइस लॉन्च किया है। कंपनी ने Poco C40 पेश किया है। हालांकि फिलहाल भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग से जुड़ी कोई सूचना सामने नहीं आई है। Poco C40 की सबसे खास बात यह है कि इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसकी कीमत 12 हजार रुपये से भी कम है। फोन में JLQ JR510 प्रोसेसर, 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ IP52 वाटर रेसिस्टेंट शामिल हैं।

शुक्र, 17 जून 2022 - 05:17 PM / by Pranjal Pandey

Tags: POCO, GLOBAL MARKET, Launch, C40

Courtesy: Amar ujala

Poco C Series

फ़ोटो: Cashify

Poco जल्द भारत में ला सकती है C सीरीज, C40 और C40+ को कर सकती है लांच

Poco जल्द ही अपनी C-सीरीज का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन पेश कर सकती है। इस सीरीज में Poco C40 और Poco C40+ स्मार्टफोन होने की बात सामने आ गई है। Poco C40 और Poco C40+ में 6.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया जा सकता है। पोको कम्युनिटी फोरम पर एक पोस्ट जारी किया गया है, जिसमें C40 MIUI ग्लोबल स्टेबल ROM टेस्टिंग के बारे में बताया गया है। 

शनि, 04 जून 2022 - 06:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: POCO, Launch, C series, Smartphone

Courtesy: Hindustan

Poco M4 5G

फ़ोटो: News18

Poco M4 5G आज होगा लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस होगा यह फोन

पोको अपना नया स्मार्टफोन अप्रैल 29 को लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम पोको एम 4 5जी (Poco M4 5G) होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 15000 रुपये से कम हो सकती है। पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 18W के चार्जिंग के साथ दस्तक दे सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 12 ओएस के साथ आएगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है।

शुक्र, 29 अप्रैल 2022 - 11:29 AM / by Pranjal Pandey

Tags: Poco M4, POCO, Mobile, Launch

Courtesy: Navbharat Times

POCO M3

फोटो: GSMARENA

जून 14 को फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी Poco M3 Pro 5G की सेल

भारत के मशहूर स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G की सेल जून 14 को 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरु हो जाएगी। स्मार्टफोन में 90Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप सेटप मिलेगा। इसके 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये है। दोनों वेरिएंट पर 500 रुपये की छूट के बाद 4 जीबी 13,449  रुपये और 6 जीबी वेरिएंट 15,499 रुपये में उपलब्ध होगा।

सोम, 14 जून 2021 - 01:20 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: POCO, new launch, TRIPLE CAMERA, affordability

Courtesy: Live Hindustan