POCO M3

फोटो: GSMARENA

POCO M3 Pro 5G जून 8 को भारत में किया जाएगा लाँन्च

POCO का नया स्मार्टफोन POCO M3 Pro 5G जून 8 को लॉन्च होने के लिए तैयार है। फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सबसे पहले लाँन्च होगा। इस फोन में 4GB और 6जीबी वेरिएंट मिल जाएगा। फोन में 6.50 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14300 रुपये और 6 जीबी रैम वाला फोन 16000 रुपये होगी।

मंगल, 08 जून 2021 - 10:55 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Poco M3, new launch, TRIPLE CAMERA, New feature

Courtesy: ABP NEWS

Poco M3 Pro

फोटो: The Financial Express

भारत में जून 8 को लॉन्च होगा Poco का पहला 5G स्मार्टफोन Poco M3 Pro

भारत में Poco M3 Pro 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गयी है। यह दमदार स्मार्टफोन जून 8 को लॉन्च किया जाएगा। Poco की तरफ से यह पहला 5G स्मार्टफोन होगा। नए डिवाइस में 6.5 इंच की Full HD+ IPS पंच होल डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दिया गया है। 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ आने वाला ट्रिपल रियर सेटअप इस फोन को और शानदार बनाता है। Poco M3 की कीमत करीब 16,000 रुपये हो सकती है।

बुध, 02 जून 2021 - 06:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Poco M3, Smartphones, new smartphone, new launch

Courtesy: News18

POCO M3

फोटो: DECCAN HERALD

भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च पोको एम3 प्रो 5G स्मार्टफोन: रिपोर्ट

पोको एम3 प्रो 5G स्मार्टफोन को इंडियन आईएमईआई डेटाबेस पर देखने के बाद लॉन्च की उम्मीद लगाई जा रही है। फिलहाल, कंपनी द्वारा इस 5G स्मार्टफोन के भारत लॉन्च की अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। पोको एम3 प्रो 5जी फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट उपलब्ध है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दी गई है। इसके 64 जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 14,200 रुपये है।

गुरु, 27 मई 2021 - 12:02 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Poco M3, Mobile launching, New feature, 5G

Courtesy: NDTV HINDI

Poco

फोटो: GSMARENA

भारत में जल्द लॉन्च होगा Poco M3 5जी

पोको M3 Pro 5जी स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ जल्द ही लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने पोको ग्लोबल अकाउंट के जरिए ट्वीट कर जानकारी साझा की है। पोको एम3 प्रो 5जी फोन मई 19 को लॉन्च किया जाएगा। यह Poco M3 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्ज़न होगा। Xiaomi सब-ब्रांड ने पोको एम3 प्रो 5जी फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी ग्लोबल लॉन्च से साझा की है। पोको एम3 प्रो 5जी में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

रवि, 16 मई 2021 - 09:10 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Poco M3, New feature, affordability, 5G

Courtesy: Gadget 360