Youngest Poet

फोटो: The Hans India

अमेरिका की सबसे कम उम्र की लेखिका बनी 10 साल की थानवी

अमेरिका: एरिजोना की रहने वाली पांचवीं कक्षा की थानवी ने प्रकृति के प्रति प्रेम, अपनों को खोने के बाद गुस्सा, दुख, अकेलापन और निराशा को बयान करने वाली कविताओं की एक किताब लिखी है। इस किताब का नाम 'फ्रॉम द इनसाइड-द इनर सोल ऑफ ए यंग पोएट' है। किताब के पब्लिश होने के बाद 10 साल की थानवी अमेरिका की सबसे कम उम्र की लेखिका बन गयी हैं। यह किताब को प्रकाशित मार्च 15 मार्च को को प्रकाशित हुई है, जिसे अमेजन ने 5 में से 4.9 रेटिंग दी है।

मंगल, 30 मार्च 2021 - 08:44 PM / by Shruti

Tags: America, The Youngest Writer, Lifestyle, Books, Poem Collection

Courtesy: Bhaskar News