Alexei Navalny

Photo: BBC

पुतिन के अलोचक एलेक्सी नवालिनी को नहीं भेजा जा सकता जर्मनी

एलेक्सी नवालिनी की हालत अगस्त 20 को प्लेन में चाय पीने के बाद से काफी गंभीर है। एलेक्सी नवालिनी अभी कोमा में है। जर्मनी की एक संस्था 'सिनेमा फॉर पीस' ने नवालिनी को इलाज के लिए बर्लिन लाने हेतु एक जहाज भेजा था पर उसके लैंड होने से कुछ क्षण पूवे ही रूसी डॉक्टर्स ने नवालिनी को भेजने से साफ़ इंकार कर दिया। नवालिनी की पत्नी का कहना है की ये उनके पति के शरीर में ज़हर होने के सबुतो को छुपाने की कोशिश है।  

शुक्र, 21 अगस्त 2020 - 07:16 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Russia, Germany, poisoned tea

Courtesy: BBC