She Team

फोटो: Lok Tej

सूरत के हर पुलिस स्टेशन में अब महिलाओं और बच्चों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बनाई गई 'SHE' टीम

गुजरात के सूरत के हर पुलिस स्टेशन में अब एक 'SHE टीम' है जिसमें महिलाओं की संकटपूर्ण कॉल और शिकायतों पर ध्यान देने के लिए महिला अधिकारियों की एक इकाई शामिल है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को किसी भी अपराध का सामना करने पर पुलिस से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह टीम महिलाओं को शिकायत दर्ज करने या अपने कष्टदायक अनुभवों को बताने के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करने पर… read-more

मंगल, 19 सितंबर 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Police station, Surat, She team, focus, women and children, POCSO

Courtesy: ABP Live

MP Board Exam

फोटो: Raj Express

MP Board Exam: एग्जाम के दौरान थाने में बैठेंगे कोचिंग टीचर

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में नकल रोकने का नया तरीका निकाला है। शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि, परीक्षा समय में ट्यूशन पढ़ाने वाले सभी कोचिंग टीचर्स को थाने में बिठाया जाएगा। पेपर खत्म होने तक ये लोग थाने में ही रहेंगे। जिससे जिले में नकल पर रोक लग सके। इसके लिए टीचर्स की लिस्ट भी तैयार की जाएगी।प्रदेशभर में बारहवीं की परीक्षा फरवरी 17 से शुरू हो गई है। दसवीं की परीक्षा फरवरी 18 से शुरू होने वाली है।

गुरु, 17 फ़रवरी 2022 - 06:50 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: MP BOARD, Board Examination, Cheating, Tuition, Teachers, Police station

Courtesy: Aaj Tak

Nitish kumar

फ़ोटो: financial express

बिहार सरकार कसेगी शिकंजा, शराब माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त

शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब का व्यापार करने वालों पर नितीश सरकार शिकंजा कसने जा रही है। सरकार के नए फैसले के मुताबिक अब जिस घर में शराब की खेप बरामद होगी, वहां जरूरत के मुताबिक पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा। बल्कि सरकार ने यह आदेश भी दिया है कि शराब माफियाओं की संपत्ति को सरकार द्वारा जब्त करके नीलाम भी किया जाएगा। वहीं, हाल ही में पटना में एक गोदाम से शराब पकड़ने के बाद सरकार ने उसे पुलिस थाने में तब्दील कर दिया है।

बुध, 10 मार्च 2021 - 10:40 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Nitish Kumar, alcohol, Bihar, Police station

Courtesy: Live hindustan