Supreme court of india

फ़ोटो: News18hindi

मंदिरों के प्रबंधन को राजनीति और पार्टी लाइन से अलग किया जाना चाहिए - सुप्रीम कोर्ट

शिरडी के श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट की प्रबंध समिति से जुड़े एक मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है। जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रवि कुमार की पीठ ने कहा कि मंदिरों की प्रबंध समितियां राजनीतिक जागीर नहीं हो सकती और मंदिरों के प्रबंधन को राजनीति व पार्टी लाइन से अलग किया जाना चाहिए। वहीं, सुप्रीम कोर्ट पीठ की टिप्पणी पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सहमति जताई है।

मंगल, 27 सितंबर 2022 - 01:55 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Supreme Court, shirdi sai baba temple, Political Party, मंदिर

Courtesy: Amar ujala

Supreme Court

फोटोः Euromoney

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राजनीतिक दलों के खिलाफ दायर याचिका

राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव में फ्री गिफ्ट का वादा करके वोट मांगने के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। हिंदू सेना नेता सुजीत यादव ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका में कुछ अपोजिशन राजनितिक पार्टियों को पक्षकार बनाया गया है। CJI एनवी रमना ने याचिका को ख़ारिज करते हुए कहा है की इसमें एक समूह और पार्टियों को लक्षित करने के लिए दायर किया गया है। 

गुरु, 03 मार्च 2022 - 06:30 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Political Party, Supreme Court of India, CJI

Courtesy: NDTV India

Nawab Malik

फोटो : PTI

नवाब मलिक की गिरफ्तारी: ईडी ऑफिस पहुंची बहन से मलिक ने कहा- "यह सच की लड़ाई है"

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद नवाब मलिक से उनकी बहन डॉ. सईदा खान ने फरवरी 24 को मुलाकात की है। इस मुलाकात में नवाब ने कहा ये लड़ाई सच के लिए है। दोनों को बात नहीं करने दी गई लेकिन नवाब ने कहा कि हमें साथ रहना है, लोग भी हमारे साथ है। नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी 23 को गिरफ्तार किया था तभी से राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।

गुरु, 24 फ़रवरी 2022 - 08:40 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Nawab Malik, politician, Political Party

Courtesy: Amar Ujala

Abhishek Banerjee

फोटो: Aaj Tak

त्रिपुरा में टीएमसी के नेताओं सहित ममता बनर्जी के भतीजे के खिलाफ FIR दर्ज

त्रिपुरा पुलिस ने बंगाल के टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम भी शामिल हैं। यह मामला पुलिस के खिलाफ दुर्व्यवहार करने और पुलिस के कार्य में बाधा डालने को लेकर दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक टीएमसी नेताओं ने एडिशनल एसपी और अन्य पुलिसकर्मियों पर चिल्लाने के साथ-साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें ड्यूटी करने से रोका।

बुध, 11 अगस्त 2021 - 04:15 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Political Party, TMC, Abhishek Banerjee, FIR

Courtesy: Jagran News

AAP Party

फोटो: Deccan Herald

AAP पार्टी के संविधान में किये गए महत्वपूर्ण बदलाव: मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के संविधान में किये गए सुधारों को लेकर ऐलान किया है। पार्टी के संविधान में संशोधन करते हुए प्राइमरी यूनिट जो बूथ स्तर पर थी, उसे अब जिला स्तर की यूनिट माना जाएगा। जिन भी राज्यों में एमपी और एमएलए जीतेंगे उन्हें नेशनल काउंसिल के साथ-साथ स्टेट कॉउंसिल का भी सदस्य बनाया जाएगा। इन बदलावों को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा की ''संविधान के क्लॉज़ को और भी व्यावहारिक बनाने के लिए कुछ मामूली… read-more

शुक्र, 29 जनवरी 2021 - 01:35 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: AAP, Political Party, Constitution, Manish Sisodia

Courtesy: Aaj Tak

Election commission

फ़ोटो: Getty images

बीते वित्तीय वर्ष में एनसीपी को मिला एक साल में सबसे अधिक चंदा

राजनीतिक चंदे की रेस में महाराष्ट्र की एनसीपी सबसे आगे निकल गई है क्योंकि बीते वित्तीय वर्ष में एनसीपी को सबसे अधिक यानी करीब 60 करोड़ रुपये राजनीतिक चंदे के रूप में मिले है। यह जानकारी चुनाव आयोग द्वारा दी गई है जिसमें सिर्फ क्षेत्रीय दलों के राजनीतिक चंदे का ब्यौरा उजागर किया गया है। एनसीपी के बाद अन्नाद्रमुक दल को 52.1 करोड़ और विपक्षी द्रमुक को 48.3 करोड़ रुपए का चंदा मिला है वहीं, बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू को 6 करोड़ रुपये का चंदा मिला… read-more

सोम, 11 जनवरी 2021 - 10:42 AM / by आकाश तिवारी

Tags: donation, Funds, Political Party, Election Commission, NCP, JDU

Courtesy: Aajtak news

Rajnikant

फोटो: The Times Of India

ख़राब स्वास्थय के चलते अभिनेता रजनीकांत नहीं करेंगे राजनीतिक दल का निर्माण

साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार रजनीकांत ने दिसंबर 29 को एक बयान जारी कर एलान किया है कि वे राजनीतिक दल नहीं बनायेंगे। इस बात की  जानकारी अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिये एक ट्ववीट करते हुए दी । उन्होने लिखा कि बीते दिनों उनकी तबियत ख़राब हो गयी जिसे वे भगवान का इशारा मानते है। हालाँकि, वे लोगो की सहायता आगे इसी प्रकार से करते रहेंगे। दरअसल, रजनीकांत की ओर से घोषणा की गयी थी कि वे दिसंबर 31 को अपने राजनितिक दल की घोषणा करेंगे।    

मंगल, 29 दिसम्बर 2020 - 05:37 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Rajnikanth, Political Party, Tamil Nadu

Courtesy: ZEENEWS

Jammu-Kashmir

फोटो: Google

भाजपा का विरोध करने के लिए जम्मू-कश्मीर में छह पार्टियों ने बनाया गठबंधन

जम्मू-कश्मीर में भाजपा के विरोध में छह पार्टियों ने गठबंधन बनाया है। इस दल का नाम नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) रखा गया है। फारुख़ अब्दुल्ला को नेकां दल का अध्यक्ष बनाया गया और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ़्ती के रूप में चुना गया है। सभी छह दलों नेकां, पीडीपी, पीपल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सवादी (सीपीआई-एम), पीपुल्स मूवमेंट (पीएम) और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एएनसी) - के नेताओं की उपस्थिती में यह… read-more

रवि, 25 अक्टूबर 2020 - 09:44 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: Jammu and Kashmir, Political Party, Political Gathering

Courtesy: Live Hindustan