फोटो : PTI
नवाब मलिक की गिरफ्तारी: ईडी ऑफिस पहुंची बहन से मलिक ने कहा- "यह सच की लड़ाई है"
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद नवाब मलिक से उनकी बहन डॉ. सईदा खान ने फरवरी 24 को मुलाकात की है। इस मुलाकात में नवाब ने कहा ये लड़ाई सच के लिए है। दोनों को बात नहीं करने दी गई लेकिन नवाब ने कहा कि हमें साथ रहना है, लोग भी हमारे साथ है। नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी 23 को गिरफ्तार किया था तभी से राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।
Tags: Nawab Malik, politician, Political Party
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Janataweekly
Ambedkar Jayanti 2021: डॉ.बाबा साहब अंबेडकर की 130 वीं जयंती आज
मध्य प्रदेश के महू में अप्रैल 14, 1891 को जन्मे डॉ बाबासाहेब अंबेडकर एक भारतीय न्यायविद्, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। जिन्होंने अछूतों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया और उनके अधिकारों का समर्थन किया। भीमराव अंबेडकर को आजादी के बाद देश के पहले संविधान के निर्माण के लिए संविधान की प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया, वो बहुत मेधावी होने के साथ उनके पास कुल 32 डिग्रियां और कई भाषाओं का ज्ञान भी था।
Tags: ambedkar jayanti, BR Ambedkar, Indian Economist, politician, Constitutional Rights
Courtesy: NDTV
फोटो: Tv9 Bharatvarsh
दिल्ली: भाजपा नेता ने पार्क में फांसी लगाकर दी जान
भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष जी एस बावा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव 29 मार्च को शाम सुभाष नगर के झील वाले पार्क में ग्रिल से लटका हुआ मिला। पार्क में घूम रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि पार्क में किसी की लाश लटक रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो पहचान जीएस बावा के तौर पर हुई। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags: Bhartiya Janta Party, politician, GS Bawa, hang, deadbody
Courtesy: ABP Live