unborn baby

फोटो: Health and Safety Matters

अजन्मे बच्चे पर के फेफड़े और दिमाग में मिला कार्बन, बढ़ता प्रदूषण है कारण

प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव का असर अब मां के गर्भ में पल रहे शिशु पर भी हो रहा है। वैज्ञानिकों के एक शोध में सामने आया कि अजन्मे बच्चे के विकसित हो रहे  फेफड़ों, दिमाग में ब्लैक कार्बन मिला है। इसका मुख्य कारण है कि गर्भावस्था के दौरान महिला का प्रदूषण के संपर्क में आना हुआ है। ये पहला मौका है जब अजन्मे शिशु में ब्लैक कार्बन होने के सबूत मिले है।

शनि, 08 अक्टूबर 2022 - 03:40 PM / by रितिका

Tags: Pollution, Pollutants, research, Black Carbon

Courtesy: AajTak News