Air Pollution

फोटो: Outlook India

प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बंद, कंस्ट्रक्शन पर भी लगी रोक

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण रोकने के लिए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग ने आसपास के छह थर्मल पॉवर प्लांट को पूरे नवंबर के लिए बंद रखने के निर्देश दिए है। नवंबर 21 तक किसी प्रकार का कंस्ट्रक्शन नहीं हो सकेगा। वहीं सिर्फ गैस क्षमता वाली इंडस्ट्रीज में काम चालू रहेगा, बाकी सभी इंड्रस्ट्रीज बंद रहेंगी। प्रदूषण के कारण ट्रकों की एंट्री पर नवंबर 21 तक रोक लगी रहेगी। हालांकि जरुरी सामान लाने वाले ट्रकों को इससे छूट मिलेगी।

बुध, 17 नवंबर 2021 - 03:45 PM / by रितिका

Tags: construction, Air Pollution, Delhi Air pollution, Pollution control

Courtesy: Aajtak News

Biomedical Waste

फोटो: Deccan Herald

प्रदूषण बोर्ड की अनुमति के बिना कचरा फेंकने वाले अस्पतालों पर हुई कार्रवाई: उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश प्रूदषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य के 51 अस्पतालों पर मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट नियम के तहत कार्रवाई कर नोटिस जारी किया है। नोटिस में सभी अस्पतालों से अनुमति लेने के लिए आवेदन करने को कहा गया है। दरअसल ये अस्पताल कचरा खुले में फेंक रहे थे। इन अस्पतालों के पास कचरा निस्तानरण के लिए बोर्ड की अनुमति नहीं है। विधिवत कचरा निपटान नहीं होने के कारण इलाके में अन्य बीमारियों का खतरा भी अधिक है।

बुध, 25 अगस्त 2021 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: Uttar Pradesh, Pollution control, Bio Medical Waste, Hospitals

Courtesy: Jagran News

Smog tower

फोटो: India.com

अगस्त 23 को देश को मिलेगा पहला स्मॉग टावर

देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही देश के पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन होगा, इससे दिल्ली को कुछ हद तक प्रदूषण से छुटकारा मिलेगा।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगस्त 23 को कनॉट प्लेस में देश के पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन करेंगे। 20 करोड़ रुपए की लागत से बना यह स्मॉग टॉवर एक वर्ग किलोमीटर के दायरे तक हवा साफ करेगा। स्मॉग टावर लगाने की परियोजना पर आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे मिलकर काम कर रहे हैं।

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 10:40 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Delhi-NCR, Smog tower, CM Arvind Kejriwal, Pollution control

Courtesy: India.com