polluted air

फोटो: USA Today

भारत में जहरीली हवा से हुई 16 लाख से अधिक की मौत : रिपोर्ट

दुनिया में वर्ष 2019 के दौरान वायु प्रदूषण के कारण 90 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं भारत में ये आंकड़ा 16.7 लाख रहा। प्रदूषण और स्वास्थ्य पर लैंसेट आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषण का प्रभाव युद्ध, आतंकवाद आदि से भी काफी अधिक है। अत्यधिक वायु प्रदूषण के लिए जलवायु परिवर्तन भी समान रूप से जिम्मेदार है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषण के कारण अधिक मौतें निम्न और मध्यम आय वाले देशों में होती है।

बुध, 18 मई 2022 - 03:50 PM / by रितिका

Tags: environment, Air Pollution, Pollution Deaths, Lancet

Courtesy: News 18 Hindi

Deaths due to Pollution

फोटोः Elemental - Medium

प्रदुषण के कारण भारत में 2019 में हुई मौतों का आकड़ा चिंताजनक

लेसेंट द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2019 में प्रदूषण के कारण 16 लाख 70 हज़ार लोगों की मृत्यु हुई है। इस विश्लेषण में यह पाया गया की नियमित रूप से प्रदुषण झेल रहे लोगों को क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी बीमारियां, श्वसन तंत्र में संक्रमण, फेफड़े का कैंसर, हृदय की बीमारियां, स्ट्रोक, डाइबिटीज़, नियोनेटल डिसऑर्डर और मोतियाबिंद जैसी बीमारियां हुई हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया की प्रदुषण के कारण भारत की जीडीपी को भी 1.36% का नुकसान… read-more

मंगल, 22 दिसम्बर 2020 - 06:47 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Pollution, Pollution Deaths, Report

Courtesy: AMAR UJALA