फोटो: jantaserishta
गुरुग्राम में पराली जलाने पर लगी रोक, किसानों को देना होगा जुर्माना
हरियाणा में पराली जलाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। गुरुग्राम प्रशासन ने कहा कि यदि कोई भी किसान पराली जलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर 2500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा। प्रशासन ने ये फैसला इसलिए किया है ताकि आने वाले समय में राज्य में प्रदूषण की समस्या में इजाफा ना हो सके। इससे अस्थमा के मरीजों को अधिक दिक्कत होती है।
Tags: Haryana, Gurugram, Pollution
Courtesy: tv9hindi
फोटो: Health and Safety Matters
अजन्मे बच्चे पर के फेफड़े और दिमाग में मिला कार्बन, बढ़ता प्रदूषण है कारण
प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव का असर अब मां के गर्भ में पल रहे शिशु पर भी हो रहा है। वैज्ञानिकों के एक शोध में सामने आया कि अजन्मे बच्चे के विकसित हो रहे फेफड़ों, दिमाग में ब्लैक कार्बन मिला है। इसका मुख्य कारण है कि गर्भावस्था के दौरान महिला का प्रदूषण के संपर्क में आना हुआ है। ये पहला मौका है जब अजन्मे शिशु में ब्लैक कार्बन होने के सबूत मिले है।
Tags: Pollution, Pollutants, research, Black Carbon
Courtesy: AajTak News
फोटो: Jagran Images
प्रदूषण रोकने के लिए रद्द हुआ 1.25 लाख से अधिक पुराने वाहनों का नोएडा से पंजीकरण
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के अनुपालन में, गौतम बौद्ध नगर में पंजीकृत 1.25 लाख से अधिक पुराने वाहनों को सड़कों से हटा दिया जाएगा। एनसीआर में 10 और 15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा, उत्तरप्रदेश सरकार के आदेश के बाद जिला परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने का अभियान शुरू किया है और अक्टूबर एक से उनके मालिकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।
Tags: old vehicles, deregistered, Noida, Pollution
Courtesy: News TV 18
फोटो: Jagran Images
चंडीगढ़ प्रशासन दी दिवाली पर 2 घंटे के लिए ग्रीन पटाखों को जलाने की अनुमति
चंडीगढ़ प्रशासन ने अक्टूबर एक को सीएसआईआर-नीरी द्वारा प्रमाणित ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति दी है। दिवाली के दिन रात 8 बजे से रात 10 बजे के बीच पटाखे फोड़े जाएंगे। यह निर्णय चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति की एक रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें 2020 और 2021 में दिवाली के दौरान शहर की वायु गुणवत्ता मध्यम पाई गई। नोटिस में यह भी कहा गया है कि उपर्युक्त आदेशों के किसी भी उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Tags: chandigarh administration, allows, green firecrackers, Diwali, gurupurabh, Pollution
Courtesy: Jagran News
फोटो: Business Today
प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल का बयान, कहा काफी काम हुआ
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सरकार ने कई कदम उठाकर इस पर काबू पाया है। मुख्यमंत्री के मुताबिक भारत सरकार के क्लीन एयर प्रोग्राम में सामने आया कि दिल्ली के पीएम लेवल में 18.6 प्रतिशत का सुधार हुआ है। दिल्ली में जनरेटर, थर्मल पॉवर प्लांट बंद किए गए हैं जिससे प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। कंस्ट्रक्शन साइटों पर भी नियमों का पालन करवाया गया है।
Tags: Delhi Government, Arvind Kejriwal, Pollution, Air Pollution
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Business Standards
दिल्ली: केजरीवाल सरकार के पटाखा बैन पॉलिसी के खिलाफ कोर्ट पहुंचे मनोज तिवारी
दिल्ली में प्रदूषण के रोकथाम के लिए केजरीवाल सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब भाजपा नेता सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। कोर्ट में याचिका दायर करते हुए भाजपा नेता ने तर्क दिया है कि जीवन के अधिकार का बहाना देते हुए धार्मिक स्वतंत्रता को नहीं छीना जा सकता है। वहीं, उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि दिल्ली सरकार को आदेश के संबंध में नए दिशानिर्देश जारी करने का आदेश दिया जाए।
Tags: Manoj Tiwari, Delhi, Pollution, Firecrackers, Supreme Court
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Patrika
यमुना में अमोनिया प्रदूषण के कारण आज प्रभावित होगी पानी की आपूर्ति: दिल्ली
दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुना नदी में अमोनिया प्रदूषण के कारण आज दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। नगर निगम के मुताबिक, हरियाणा से प्रदूषण के कारण नदी में अमोनिया की मात्रा दो कण प्रति मिलियन (पीपीएम) हो गई है। दिल्ली छावनी,पूर्वोत्तर दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों और नई दिल्ली नगर परिषद क्षेत्रों… read-more
Tags: delhi water supply, Ammonia, Pollution, Yamuna
Courtesy: Khabar Satta
फ़ोटो: Down To Earth
कृषि से हो रहा नाइट्रोजन उत्सर्जन से पर्यावरण को हो रहा नुकसान, CO2 से नाइट्रस आक्साइड 300 गुना अधिक शक्तिशाली
राइस यूनिवर्सिटी के जार्ज आर ब्राउन स्कूल आफ इंजीनियरिंग में पर्यावरण विज्ञानियों ने अपने एक शोध में कहा कि नाइट्रोजन उत्सर्जन प्रदूषण का एक बड़ा कारण है। खेती के कारण उत्सर्जित होने वाली नाइट्रोजन चिंता का विषय है। यह स्वास्थ्य और जलवायु के लिए खतरा है। वैश्विक रूप से देखें तो नाइट्रस आक्साइड ग्लोबल वामिर्ंग के लिए कार्बन डाइआक्साइड की तुलना में लगभग 300 गुना अधिक शक्तिशाली है।
Tags: Pollution, Scientist, research, Nitogen
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Google Map
गूगल मैप में हवा की क्वालिटी देखने का फीचर आउट, एप पर मिलेगी गाइड की सुविधा
टेक दिग्गज गूगल ने गूगल मैप्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जो अब अमेरिका में एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए एयर क्वालिटी लेयर दिखाएगा। इसके लिए आपको Google Maps में एयर क्वालिटी इंडेक्स को एनेबल करना है। आप AQI देख कर पता लगा सकते हैं कि आपको आउटडोर एक्टिविटी के लिए जाना चाहिए या नहीं। ऐप पर इसके लिए गाइड भी किया जाएगा. भारत में कंपनी इस डेटा को Central Pollution Control Board की मदद से ले रही है।
Tags: Google, Map, AQI, Pollution, AIR
Courtesy: Jagran
फोटो: BBC
पर्यावरण रैंकिंग हुई जारी, चिंताजनक है भारत की स्थिति
भारत दुनिया के 180 देशों की पर्यावरण की रैंकिंग 2022 में सबसे नीचे आया है। एंवायरमेंटल पर्फॉर्मेंस इंडेक्स की रैंकिंग अमेरिका द्वारा जारी की गई है, जिसमें भारत सबसे निचले पायदान पर है। अमेरिका का स्थान 43वां है। लिस्ट निकालने वाले रिसर्चर्स ने रैंकिंग क्लाइमेट चेंज, बायोडाइवर्सिटी, खेती, ग्रीन हाउस गैसों में प्रदूषण आदि को आधार बनाया पर निकाली है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत और चीन वर्ष 2050 तक सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाले देश बनेंगे।
Tags: Pollution, Air Pollution, Water pollution, environment ranking
Courtesy: Zee News