Pope Fransis

फोटो: jantaserishta

पोप फ्रांसिस पहुंचे कनाडा के दौरे पर, लोगों से मांगी माफी

ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने कनाडा के मूल निवासियों पर हुए अत्याचार के लिए माफी मांगी। पोप ने कहा कि कैथलिक चर्च के सहयोग से मूल निवासियों को ईसाइ बनाया गया। उनके बच्चों यहां तक उनकी संस्कृति भी उनसे दूर हो गई। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं मूल निवासियों से ईसाइयों द्वारा किए गए अत्याचारों के लिए माफी मांगता हूं। बता दें कि पोप इन दिनों कनाडा को यात्रा पर है। 

मंगल, 26 जुलाई 2022 - 03:50 PM / by रितिका

Tags: Pope, pope fransis, Canada

Courtesy: Zee News