फोटो: jagran
राज कुंद्रा मामले में लखनऊ से चल रहा था वेबसाइट का संचालन, अमेरिका में था रजिस्ट्रेशन
राज कुंद्रा का अब लखनऊ में कनेक्शन सामने आया है। राज कुंद्रा के काले कारोबार से जुड़ी एक वेबसाइट, जिसका संचालन तो देश से किया जा रहा था लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन अमेरिका में हुआ था। क्राइम ब्रांच मुंबई की टीम इसकी तसदीक कर रही है। पुख्ता सुबूत मिलते ही लखनऊ में उक्त वेबसाइट से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों का यह भी दावा है कि लखनऊ में कुंद्रा से जुड़े बैंक खातों का भी पता चला है।
Tags: raj kundra, Shilpa Shetty's Husband Arrested, Pornography charges, Mumbai Police
Courtesy: Amar Ujala News