फोटो: Hindustan Times
राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद शिल्पा शेट्टी ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को सितंबर 20 को 62 दिनों के बाद ज़मानत मिल गई है। इसको लेकर शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा कि इंद्रधनुष के अस्तित्व से यह साबित होता है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं। इस पोस्ट से लोग काफी हैरान हैं। क्योंकि इससे पहले भी शिल्पा ने जो पोस्ट की थी। उससे लगा था कि वो जल्द राज कुंद्रा को छोड़ देंगी।… read-more
Tags: raj kundra, Shilpa Shetty, Pornography, Instagram
Courtesy: Zee News
फोटो: Times of India
पोर्नोग्राफी मामले में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच का समन
राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने समन भेजा है। उन्हें अगस्त 6 को पूछताछ के लिए पेश होना होगा। दरअसल शर्लिन ने राज कुंद्रा पर कई सारे आरोप लगाए हैं। उनके मुताबिक राज कुंद्रा ने ही उन्हें एडल्ट फिल्मों के बिजनेस में धकेला है। उनका राज कुंद्रा की आर्म्सप्राइम मीडिया के साथ कॉन्ट्रेक्ट था। उनका काम विदेश में एडल्ट कंटेंट देने का था।
Tags: raj kundra, Pornography, ADULT CONTENT, Shilpa Shetty
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: DNA Inda
पोर्नोग्राफी मामले में रोवा खान और गहना वशिष्ठ की बढ़ी मुश्किलें
राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी एक्ट्रेस-मॉडल गहना वशिष्ठ और रोवा खान के खिलाफ पुलिस ने दो पीड़ितों के बयान जारी किए हैं। एक पीड़िता ने जहां रोवा खान पर धमकाने और दबाव बनाकर शूटिंग कराने का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी पीड़िता ने गहना वशिष्ठ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही दावा किया है कि उसके साथ डरा-धमका के शारीरिक संबंध बनाया गया।
Tags: raj kundra, gehna vashishth, rowa khan, Pornography
Courtesy: Zee News
फोटो: Hindustan Times
एडल्ट फिल्मों से हर दिन 8 लाख तक कमाते थे राज कुंद्रा
एडल्ट वीडियो के मामले में बीती रात क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के मुंबई स्थित विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऑफिस और कुछ अन्य ठिकानों पर छापामारी की हैं। वहीं पुलिस ने ऑफिस के कुछ कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क और सर्वर को भी सीज किया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि पोर्न फिल्मों को बनाने और उन्हें कुछ एप के जरिए पब्लिश करने में राज कुंद्रा शामिल थे, जिससे रोज़ाना वो 8 लाख तक कमाते थे।
Tags: Shilpa Shetty's Husband Arrested, Pornography, raj kundra, Businessman Raj Kundra Case
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: opindia
राज कुंद्रा की विआन इंडस्ट्री पर छापा, बरामद हुए पोर्न वीडियो
राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में मुंबई पुलिस ने कुंद्रा की विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऑफिस और कुछ अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है। पुलिस ने ऑफिस में लगे कुछ कम्प्यूटर्स की हार्ड डिस्क और सर्वर को सीज कर दिया है। इस दौरान पुलिस को कुछ पॉर्न वीडियोज भी मिले, जिन्हे जब्त कर लिया गया है। विआन के 10 एक्टिव डायरेक्टर हैं, जिनमे शिल्पा शेट्टी का नाम भी शामिल है। राज जुलाई 23 तक पुलिस हिरासत में है।
Tags: Shilpa Shetty, raj kundra, Pornography, Mumbai Police
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Deccan Herald
पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में राज कुंद्रा को किया गया गिरफ्तार
मशहूर बिज़नेसमैन और शिल्प शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच ने जुलाई 19 को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने उन्हें मुख्य आरोपी बताते हुए अब तक 11 लोगो को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि राज और उनके भाई ने ब्रिटेन में केंरिन नाम की कंपनी बनाई और पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने 8 से 10 करोड़ रुपये तक का निवेश किया था।
Tags: Shilpa Shetty, raj kundra, Pornography, porn film
Courtesy: Dainik Bhaskar News