फोटो: India TV News
पीक सीजन के बीच बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बिजली मंत्री ने लॉन्च किया पोर्टल
पीक डिमांड सीजन के दौरान बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया। नया पोर्टल कुछ श्रेणियों के विक्रेताओं को 12 रुपये प्रति यूनिट की सीमा से अधिक कीमत पर बिजली बेचने की अनुमति देगा। फरवरी में, बिजली नियामक सीईआरसी ने एचपी-डीएएम सेगमेंट को मंजूरी दे दी, जिससे बिजली को 50 रुपये प्रति यूनिट की कीमत पर बेचा जा सकेगा।
Tags: Power Minister, launches, Portal, peak season
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Live Hindustan
दिल्ली विश्वविद्यालय ने शुरू किया यूजी प्रवेश पोर्टल, नवंबर एक से शुरू हो सकता है नया शैक्षणिक सत्र
दिल्ली विश्वविद्यालय ने सीट आवंटन पोर्टल या कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) लॉन्च किया है। यह एक ऑनलाइन मंच है जो स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भरने की सुविधा प्रदान करेगा। कुलपति योगेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र 1 नवंबर से शुरू होने की संभावना है। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया सितंबर 12 को शुरू हो गई।
Tags: Delhi university, launches, Portal, ug admissions
Courtesy: Rojgar Rath
फोटो: Desh Bandhu
सीएम धामी ने की समान नागरिक संहिता पर सुझाव देने के लिए पोर्टल की घोषणा: उत्तराखंड
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर सुझावों की सुविधा के लिए एक पोर्टल की घोषणा की है। विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने सचिवालय में सीएम धामी से मुलाकात कर मामले पर चर्चा की। कैबिनेट की पहली बैठक में विशेषज्ञ समिति गठित करने को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, धामी ने समिति के अब तक के काम की सराहना की और कहा कि इसने "तेजी से" काम किया है।
Tags: Uttarakhand, cm pushkar dhami, announces, Portal, suggestions, uniform civil code
Courtesy: India.Com
फोटो: Desh Bandhu
यूपी सरकार सीधे खनिज खरीद के लिए लॉन्च करेगी पोर्टल
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जल्द ही खनन विभाग का पोर्टल 'माइन मित्र' लॉन्च किया जाएगा। इस पोर्टल पर जुलाई महीने से सीधी खरीद-बिक्री की जा सकेगी। इस पोर्टल द्वारा रियल एस्टेट कंपनियां और सरकारी एजेंसियां मानसून में निर्माण कार्य के लिए सीधे स्टॉकिस्टों से रेत और नदी की रेत खरीद पाएंगी। मानसून के दौरान नदी घाटियों में खनन और उत्खनन प्रतिबंधित है, इस अवधि के दौरान रेत और नदी की रेत की खुदरा दरें… read-more
Tags: up goverment, Launch, Portal, Mine Mitra
Courtesy: News Nation
फ़ोटो: The Quint
पीएम ने वित्त और कॉर्पोरेट मंत्रालय के कार्यक्रम में कहा- जनभागीदारी से बढ़ी विकास की गति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान जन समर्थ पोर्टल को लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने भी बीते आठ वर्षों में अलग-अलग आयामों पर काम किया है। इस दौरान देश में जो जनभागीदारी बढ़ी, उन्होंने देश के विकास को गति दी है, देश के गरीब से गरीब नागरिक को सशक्त किया है।
Tags: PM, नरेंद्र मोदी, Portal, Launch
Courtesy: Jagran
फोटो: Wikimedia
पीएम मोदी जून 6 को करेंगे वित्त, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालयों के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जून 6 को वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ ने एक बयान में कहा, इस सप्ताह को 'आजादी का अमृत महोत्सव' (AKAM) के हिस्से के रूप में मनाया जा रहा है। जून 6 से 11 तक मोदी क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल - जन समर्थ पोर्टल लॉन्च करेंगे। यह वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल लाभार्थियों को सीधे… read-more
Tags: PM Modi, inaugurate, Amrit Mahotsav, Portal
Courtesy: Hindi Khabar