फोटो: The Weather Channel
सामने आया व्हाइट फंगस से फूड पाइप और आंत में छेद होने का पहला मामला
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दुनिया का पहला ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें व्हाइट फंगस से छोटी और बड़ी आंत तथा फूड पाइप में छेद हो गया है। कैंसर की बीमारी से एक महीने पहले ही ठीक हुई 49 वर्षीय महिला को मई 13 को अस्पताल में भर्ती किया गया था, उन्हें पेट दर्द, उल्टी होने और कब्ज की समस्या थी। फिलहाल महिला का ऑपरेशन कर दिया गया है और अब उनकी हालत में सुधार है।
Tags: white fungus, antifungal drugs, fungle infection, post-covid
Courtesy: IndiaTv