फोटो: The Indian Express
अमरावती मामले में उमेश कोल्हे के शरीर में मिला गहरा जख्म, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
अमरावती हत्याकांड मामले में केमिस्ट उमेश कोल्हे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में पता चला कि उमेश के कोल्हे में सात इंच चौड़ा और पांच इंच गहरा जख्म मिला है। दिमाग की नस भी कटी हुई पाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक हमले में उनकी सांस लेने वाली नली और आंख की नस डैमेज हुई जिससे उनकी मौत हो गई। बता दें की उमेश की हत्या जून 21 को की गई थी।
Tags: Maharashtra, amrawati, murder, postmortem
Courtesy: TV9 Hindi
फ़ोटो: GeoTV
पाकिस्तान के सांसद और टीवी एंकर रहे आमिर लियाकत का शव उनके कब्र से निकाला जाएगा, कोर्ट का आदेश
पाकिस्तान के सांसद और टीवी एंकर रहे आमिर लियाकत की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए देश की एक अदालत ने कब्र से सांसद और एंकर का शव निकालने का आदेश दिया है। अब्दुल अहमद नाम के शख्स ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। आशंका जताई जा रही है कि जायदाद के लिए लियाकत की हत्या की गई हो। सरकारी वकील ने भी कहा है कि लियाकत का परिवार नहीं चाहता है कि शव को निकालकर पोस्टमार्टम किया जाए।
Tags: Pak, Amir Liyaqat, PIL, postmortem, TV Anchor
Courtesy: Hindustan
फोटो: Wikipedia
मोमोज खाने से हुई व्यक्ति की मौत, एम्स ने जारी की चेतावनी
दिल्ली स्थित एम्स ने एक व्यक्ति की मोमोज खाने से हुई मौत के बाद नई चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लोगों को खाते समय सावधानी के साथ निगलना चाहिए। एम्स फोरेंसिक विशेषज्ञों का कहना है कि ठीक से चबाए बिना खाना निगलने से मौत हो सकती है। बता दें कि हाल ही में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत मोमोज खाने से हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसके विंडपाइप में मोमोज अटका हुआ था।
Tags: Momos, AIIMS, AIIMS Delhi, postmortem
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Economic Times
लखीमपुर खीरी में मरने वालों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ मौत का खुलासा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार था, जो अब सामने आ गई है। इसी के साथ उनकी मौत का कारण भी पता चल गया है। रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी किसान की मौत गोली लगने से नहीं हुई थी। किसानों के शरीर पर घिसटने, चोट के निशान मिले है। अधिकतर किसानों की मौत शॉक और ब्रेन हेमरेज के कारण हुई है।
Tags: Lakhimpur Kheri, postmortem, Farmers
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Indian Express
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की असली वजह का खुलासा
टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे। शुक्ला का पोस्टमॉर्टम सितंबर 2 को किया गया था। ओशिवारा थाने के जांच अधिकारी को सौंपी गई रिपोर्ट में किसी आशंका का जिक्र नहीं है। प्रारंभिक रिपोर्ट में सिद्धार्थ की मौत को दिल का दौरा पड़ने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया गया है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। शुक्ला के शव की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी लेकिन रिपोर्ट आने में 15 दिन लग सकते हैं।
Tags: siddharth shukla, postmortem, Death
Courtesy: Newstrack
फोटो: Newzfast
तिहाड़ जेल में हुई कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुज्जर की हत्या
22 मामलों और भाजपा नेता विजय पंडित की हत्या का आरोपी गैंगस्टर 29 वर्षीय अंकित गुज्जर अगस्त तीन को तिहाड़ जेल के अंदर मृत पाया गया। अंकित के परिजनों ने जेल अधिकारियों पर आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार जेल में कैदियों के बीच हुए झगड़े के बाद मारपीट में अंकित की मौत हो गई। पुलिस हत्या की वजह का पता लगा रही है। अंकित के शव को दिल्ली दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Tags: Tihar Jail, Gangster, Police, postmortem
Courtesy: Prabhat khabar