poverty

फोटो: The Guardian

अब इस राशि से कम कमाने वालों को गिना जाएगा गरीबी की श्रेणी में

वर्ल्ड बैंक के नए मानक के मुताबिक प्रतिदिन 167 रुपये (2.15 डॉलर) से कम की आय अर्जित करने वाले व्यक्ति को अत्यंत गरीब की श्रेणी में रखा जाएगा। वर्ल्ड बैंक इससे पूर्व 147 रुपये प्रतिदिन कमाने वाले व्यक्ति को गरीब मानता था। बता दें कि नये मानक को वर्ल्ड बैंक इस वर्ष के अंत तक जारी करेगा। वर्ष 2017 की कीमतों के आधार पर नई वैश्विक गरीबी रेखा का निर्धारण किया गया है।

सोम, 06 जून 2022 - 02:50 PM / by रितिका

Tags: World Bank, Below poverty Line, extreme poverty, poverty

Courtesy: Zee News

Rahul Gandhi

फोटोः Daily Diary News

राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने देश में तेजी से बढ़ रहे गरीबी की एक सर्वे रिपोर्ट को अपने ट्विटर अकाउंट पर नवंबर 7 को शेयर किया है। सर्वे में पिछले आठ सालों में देश में काफी तेजी से गरीबी बढ़ने की बात कही गई है। इसी के साथ राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। 

सोम, 08 नवंबर 2021 - 12:15 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Rahul Gandhi, Central Government, poverty, politics

Courtesy: abp news

poverty

फोटोः DW

तालिबान के राज के बाद अफगानिस्तान में बढ़ी बेरोजगारी और गरीबी: रिपोर्ट

अफगानिस्तान के टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगानिस्तान में आर्थिक संकट के साथ बेरोजगारी और गरीबी भी आ गई है। काबुल की सड़कें साप्ताहिक बाजार में तब्दील हो गई हैं। लोग परिवार चलाने के लिए अपने कीमती सामानों को आधे से भी कम दामों में बेच रहे हैं। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को भी बेरोजगार कर दिया गया है। इस स्थिति से निकलने के लिए तालिबान को देश में सक्षम प्रशासन कायम करना होगा।

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 06:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afghanistan, poverty, Taliban, World news

Mass poverty back in country

फोटो: New Indian Express

45 साल के बाद एक बार फिर सामूहिक गरीबी की राह पर भारत

दुनिया में सबसे तेजी से गरीबी कम करने वाला भारत वैश्विक महामारी की वजह से 45 साल बाद एक बार फिर ‘सामूहिक तौर पर गरीब देश’ बनने की राह पर है। ये संकेत विश्व-बैंक के आंकडों के आधार पर प्यू रिसर्च-सेंटर ने दी है, जिसमें वैश्विक-मंदी के कारण देश में प्रतिदिन 2$ या उससे कम कमाई करने वाले लोगों की तादाद पिछले 1साल में 6 करोड़ से बढ़कर दोगुने से भी ज्यादा हो गयी है। वहीं दुनिया में भारत का नाम सामूहिक तौर से गरीब देश के तौर पर दर्ज़ हो चुका है।

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 07:19 PM / by Shruti

Tags: World Bank, Research Study, poverty, Indian Economy, Rural India

Courtesy: Downtoearth News