VK Saxena

फोटो: India TV News

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने डीईआरसी को दिया बिजली कंपनियों का ऑडिट करने का आदेश

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने अप्रैल 18 को डीईआरसी (दिल्ली विद्युत नियामक आयोग) को बिजली कंपनियों का ऑडिट करने का आदेश दिया। बिजली सब्सिडी को लेकर आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव चल रहा है। आप ने आरोप लगाया था कि वह सरकार की बिजली सब्सिडी को रोकना चाहते हैं जिससे लाखों लोगों को फायदा हुआ है। उपराज्यपाल ने डीईआरसी से 2016-17 से 2021-22 तक दिल्ली सरकार द्वारा स्वीकृत बिजली सब्सिडी का ऑडिट करने को कहा है।

बुध, 19 अप्रैल 2023 - 09:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi, lg orders, derc, Audit, power companies, power subsidy

Courtesy: Live Hindustan

Electricity Problem

फोटोः Patrika

ऊर्जा मंत्री ने बिजली की समस्या टालने के लिए की बैठक: दिल्ली

दिल्ली में उत्पन्न हुए बिजली संकट का निदान ढूंढने के लिए दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन बिजली कंपनियों BSES राजधानी, BSES यमुना और TPDDL के साथ अक्टूबर 9 को बैठक की। इस बैठक में बिजली की समस्या को टालने पर चर्चा हुई। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को कोयले के कमी की जानकारी देते हुए चिट्ठी लिखी और केंद्र सरकार से इस मामले में दखल देने की गुजारिश… read-more

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 09:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: delhi news, minister satyendar jain, meeting, power companies, power crisis

Courtesy: Aajtak News