power crisis

फोटो: Patrika News

बिजली संकट के बीच, कोयला रेक जल्द पहुँचाने के लिए सरकार ने रद्द की 657 ट्रेनें

केंद्र ने अप्रैल 29 को बताया, कोयले की रैक को रास्ता प्रदान करने के लिए 657 यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों रद्द कर दिया गया है। ट्रेनों के रद्द होने से कुल 533 कोयला रेकों को ड्यूटी पर लगाने में सुविधा होगी। केंद्र ने कहा, ''बिजली क्षेत्र के लिए कल 427 रैक लोड किए गए। बिजली क्षेत्र के लिए 1.62 लाख टन लोड किया गया है।'' दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत देश के 13 राज्य बिजली संकट का सामना कर रहे हैं।  

शनि, 30 अप्रैल 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: power crisis, Passenger Trains, Canceled, coal shortage

Courtesy: Aajtak News

Power supply

फोटो: CBC News

संपूर्ण विश्व पर गहराया ऊर्जा संकट, ईंधन और गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी

पूरी दुनिया पर आए ऊर्जा संकट की वजह से लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। इसका सबसे अधिक प्रभाव यूरोपियन देशों पर हुआ है। यूरोप अपनी गैस की 35 फीसदी आपूर्ति रूस से आयत करके करता है, जिसके चलते रूस में गैस के महंगे होने का असर यूरोपीय देशों पर भी पड़ रहा है। वहीं ब्रिटेन में भी पिछले सात महीनों में गैस की कीमतों में 600 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बुध, 13 अक्टूबर 2021 - 08:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: power crisis, Power supply, gas cylinder, INTERNATIONAL CRUDE OIL

Courtesy: Hindustan News

R K singh

फोटो: Outlook India

आवंटित बिजली की आपूर्ति ग्राहकों को ना देने पर होगी कार्रवाई: केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने राज्यों द्वारा आवंटित बिजली का इस्तेमाल ग्राहकों की आपूर्ति के लिए ना करने पर कार्यवाही करने की बात कही है। केंद्र सरकार बिजली प्लांट से राज्यों को बिजली का आवंटन करती है। इस बिजली का इस्तेमाल कुछ राज्यों ने नागरिकों की आपूर्ति करने की जगह अन्य वाणिज्यिक फायदे के लिए किया है। सरकार ने सख्ती बरतते हुए राज्यों के दोषी पाए जाने पर अतिरिक्त बिजली के आवंटन को रद्द करते हुए कार्यवाही करने की बात कही गई है।

बुध, 13 अक्टूबर 2021 - 07:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: power crisis, Central Government, Central Electricity Authority, ministry of power

Courtesy: Jagran News

rksingh

फोटोः Dainik Jagran

दिल्ली में नहीं है बिजली समस्या, ऊर्जा मंत्री ने किया दावा

ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कोयले की कमी पर कहा है कि दिल्ली में बिजली की कोई समस्या नहीं है एवं कोयले का भरपूर स्टॉक भी है। बिजली समस्या का प्रचार बेवजह किया गया है। उन्होंने कहा कि पावर की डिमांड बढ़ने के कारण कोयले का प्रोडक्शन भी बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली को आवश्यकता के अनुसार पावर की आपोरती करवाई जा रही है, और आगे भी इसे सुनिश्चित रखा जाएगा। 

रवि, 10 अक्टूबर 2021 - 06:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: ministry of power, power crisis, coal shortage, delhi news

Courtesy: ndtv news

Electricity Problem

फोटोः Patrika

ऊर्जा मंत्री ने बिजली की समस्या टालने के लिए की बैठक: दिल्ली

दिल्ली में उत्पन्न हुए बिजली संकट का निदान ढूंढने के लिए दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन बिजली कंपनियों BSES राजधानी, BSES यमुना और TPDDL के साथ अक्टूबर 9 को बैठक की। इस बैठक में बिजली की समस्या को टालने पर चर्चा हुई। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को कोयले के कमी की जानकारी देते हुए चिट्ठी लिखी और केंद्र सरकार से इस मामले में दखल देने की गुजारिश… read-more

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 09:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: delhi news, minister satyendar jain, meeting, power companies, power crisis

Courtesy: Aajtak News