फोटो: Navjivan
चीन में बढ़ते बिजली के संकट से कई कंपनियों का कारोबार हुआ ठप्प
चीन में बिजली की किल्लत के कारण कई विशिष्ट और नामचीन कंपनियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। दरअसल,चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा चलाई गई कार्बन उत्सर्जन नीति के चलते कोयले के इस्तेमाल को कम किया गया है, जिसके कारण चीन बिजली संकट से जूझ रहा है। एप्पल और टेस्ला जैसी कई नामचीन कंपनियां भी बिजली ना होने के कारण डिमांड और सप्लाई के पूरा ना किए जाने जैसे संकट का सामना कर रही है।
Tags: China, Power cut, carbon emissions, Power supply
Courtesy: Bhaskar News