फोटो: AajTak
फिल्म आदिपुरुष को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर, रिलीज पर छाया संकट
बॉलीवुड एक्टर प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर जारी विवाद थम नहीं रहा है। आदिपुरुष को लेकर दिल्ली की तीस हजारी अदालत में याचिका दायर हुई है, जिसमें फिल्म से आपत्तिजनक हिस्से हटाने की मांग की गई है। सभी हिस्से यूट्यूब और इंटरनेट से हटाने की मांग की गई है। याचिका में हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत कर भगवान राम और हनुमान के चरित्र को गलत रूप में चित्रित करने की बात कही गई है।
Tags: Saif Ali Khan, Prabhas, Adipurush, tees hazari court
Courtesy: ABP Live
फोटो: Socialnuez
आदिपुरुष में रावण के लुक को लेकर शुरु हुआ विवाद, मुगलों से हुई रावण की तुलना
आदिपुरुष के टीजर पर जारी हंगामे के बीच सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने कहा कि रावण को रावण की तरह दिखना चाहिए, किसी मुगल की तरह नहीं। उन्होंने कहा कि रावण श्रीलंका के थे, उनका लुक भी वैसा होना चाहिए ना किसी मुगलत जैसा। बता दें कि आदिपुरुष के टीजर में सैफ अली खान रावण की तरह ना दिखते हुए किसी मुगल की तरह दिख रहा है। इसका सोशल मीडिया पर पुरजोर विरोध हो रहा है।
Tags: aadipurush, Prabhas, Saif Ali Khan, controversies
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Indian express
रिलीज हुआ प्रभास की फिल्म "आदिपुरुष" का टीजर, मुख्य भूमिका में नज़र आये सैफ और कृति
फिल्म बाहुबली से अपार सफलता पाने वाले अभिनेता प्रभास की नई फिल्म "आदिपुरूष" का टीजर रिलीज हो गया है। रामायण की कहानी से प्रेरित इस फिल्म का टीजर उत्तरप्रदेश में रामजन्मभूमि अयोध्या के रामपौड़ी में रिलीज़ किया गया है, जिसकी जानकारी प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में भी साझा की है। ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान व अभिनेत्री कृति सेनन भी मुख्य किरदार में है… read-more
Tags: Prabhas, Ayodhya, aadipurush, teaser
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Jagran Images
रिलीज हुआ प्रभास की ग्रैंड फिल्म 'आदिपुरुष' का पोस्टर
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' का ग्रैंड पोस्टर आज इंटरनेट पर जारी कर दिया गया है। फिल्म के इस पोस्टर में दक्षिण भारतीय अभिनेता अपने हाथों में धनुष बाण लिए आसमान की तरफ निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। प्रभाष ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर को साझा करते हुए लिखा, "फिल्म का पहला टीजर और पोस्टर 2 अक्टूबर को शाम 7:11 मिनट पर रिलीज होगा"
Tags: Prabhas, Adipurush, poster, released
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Latestly
जारी हुआ फिल्म 'सलार' का नया पोस्टर, फिल्म की रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार प्रभास की पैन इंडिया फिल्म सलार का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। निर्माताओं ने फिल्म के पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। प्रभास की इस फिल्म को साल 2023 में सितंबर 28 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। बता दें कि फिल्म को केजीएफ के डायरेक्टेर प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हसन मुख्य भूमिका निभाते… read-more
Tags: Prabhas, Salaar, releas date, New Poster
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: E 24
प्रभास की फिल्म सलार को लेकर आया बड़ा अपडेट
प्रभास की फिल्म सलार को लेकर ताजा अपडेट अगस्त 15 यानी स्वतंत्रता दिवस पर सामने आएगा। फिल्म ‘सलार’ के नाम से आधिकारिक ट्विटर हैंडल बना है जिसपर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म से जुड़ा अपडेट अगस्त 15 को 12.58 मिनिट पर साझा किया जाएगा। इसकी जानकारी ट्विटर पर पोस्टर शेयर कर दी गई है। फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग पूरी होना अभी बाकी है।
Tags: actor Prabhas, Salaar, Movie update, Prabhas
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Hindustan Times
प्रभास की शादी को लेकर एक्टर के अंकल कृष्णम राजू ने किया ऐलान
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपर स्टार प्रभास की शादी को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित रहते हैं। माना जा रहा है कि प्रभास अब शादी के लिए तैयार हैं और शारी करने की योजना भी बना रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। प्रभास के अंकल कृष्णम राजू जल्द ही इस संबंध में कोई घोषणा कर सकते हैं। हालांकि अबतक 42 वर्षीय प्रभास की शादी को लेकर परिवार से कोई जानकारी नहीं मिली है।
Tags: Prabhas, Indian Actor, Marriage, Wedding
Courtesy: News18 Hindi
फोटो: Navbharat Times
'प्रोजेक्ट के' में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ शामिल हुई दिशा पटानी
अभिनेत्री दिशा पटानी नाग अश्विन की विज्ञान-कथा `प्रोजेक्ट के` के साथ जुड़ गयी हैं। इस प्रोजेक्ट में दीपिका पादुकोण, प्रभास और अमिताभ बच्चन भी हैं। दीपिका और प्रभास ने कुछ महीने पहले ही हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग शुरू कर दी थी। मई 7 की रात, दिशा ने इंस्टाग्राम पर फूलों की एक तस्वीर और 'प्रोजेक्ट के' की टीम से मिले एक गिफ्ट हैंपर को पोस्ट किया। प्रोजेक्ट के अब तक की सबसे मंहगी… read-more
Tags: Disha Patani, joins, Prabhas, Deepika Padukone, project-k
Courtesy: Jagran News
फोटो: Indiatoday
बाहुबली 3 बनाए जाने पर प्रोड्यूसर ने दिया फैंस को खुश करने वाला जवाब
अभिनेता प्रभास की धमाकेदार ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के तीसरे सिक्वल की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर प्रसाद देवीनेनी ने फिल्म को लेकर किए गए सवालों के जवाब दिए है। प्रसाद ने कहा है कि बाहुबली का पूरे विश्व में इतना स्कोप है कि एक और कहानी सुनाई जा सकती है। इसमें भी कहानी की दुनिया वही रहेगी। फिल्म के किरदार भी लार्जर दैन लाइफ हैं।
Tags: Bahubali, Prabhas, Sequel
Courtesy: Live hindustan
फोटो: The Hans India
फिल्म 'राधे श्याम' का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज
साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' का दूसरा ट्रेलर मार्च दो को रिलीज हो गया है। फिल्म का दूसरा ट्रेलर बेहद पावरफुल है। ट्रेलर की शुरुआत प्रभास के दमदार डायलोग से होती है, जिसके बाद शानदार सिक्वेंस दिखाए जाते है। प्रभास फिल्म में ज्योतिष का रोल निभा रहे है। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है। फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में मार्च… read-more
Tags: Radhe Shyam, Film Radhe Shyam, Prabhas, Pooja Hegde
Courtesy: ABP Live