Prakash javadekar

फ़ोटो: Jagran.com

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी अपने कोरोना पॉजटिव होने की जानकारी

भाजपा के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए है। इस बात की जानकारी जावड़ेकर ने खुद अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर कर दी है। उन्होंने लिखा-"मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे भी अपना कोविड-19 टेस्ट करवा लें।" बता दें ही हाल ही में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

शनि, 17 अप्रैल 2021 - 12:34 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Prakash Javadekar, Coronavirus, Tweet fleets

Courtesy: Punjab kesari

Sushant Singh Rajput

फ़ोटो: India Today

दिवंगत अभिनेता सुशांत की फ़िल्म छिछोरे को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म छिछोरे को राष्ट्रीय पुरुस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का अवार्ड दिया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित 67वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार सेरेमनी में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की है। वहीं, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए कंगना रनौत को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है जिसको लेकर कंगना ने सोशल मीडिया पर फैन्स को धन्यवाद… read-more

मंगल, 23 मार्च 2021 - 12:44 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Prakash Javadekar, Kangana Ranaut, Sushant Singh Rajput, national award

Courtesy: Aajtak News

Corona Vaccination

फोटो: BBC News

मार्च 1 से मुफ्त में किया जाएगा सरकारी केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण

कैबिनेट के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि देश में मार्च 1- 2021 से 45 साल से अधिक के गंभीर रूप से बीमार और 60 से अधिक उम्र के लोगों को सरकारी केंद्रों में मुफ्त में कोरोना टीका लगाया जाएगा। वहीं प्राइवेट अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाने वाले लोगों को वैक्सीन के पैसे चुकाने होंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दो से तीन दिन में वैक्सीन की कीमत तय कर दी जाएगी। देशभर में अब तक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 14 लाख से अधिक लोगों को… read-more

बुध, 24 फ़रवरी 2021 - 06:10 PM / by Shruti

Tags: Corona Vaccine, Central Government, Prakash Javadekar, government hospital

Courtesy: Haribhoomi News

Prakash javdekar

फोटो: Getty Images

तिरंगे का अपमान बर्दाश्त नहीं, दोषियों के खिलाफ होनी चाहिए सख्त कार्रवाई: प्रकाश जावड़ेकर

गणतंत्र दिवस पर निकाले गए किसानों के ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि इस हिंसा की जितनी निंदा की जाए वह कम है। इसमें शामिल लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। देश तिरंगे के अपमान को नहीं भूलेगा। कांग्रेस लगातार किसानों के विरोध प्रदर्शन को हवा दे रही है। राहुल गांधी लगातार केवल समर्थन ही नहीं कर रहे थे बल्कि उकसा भी रहे थे। यूथ कांग्रेस और कांग्रेस से जुड़े अन्य संगठनों के ट्वीट इसके सबूत हैं।  

बुध, 27 जनवरी 2021 - 10:25 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Prakash Javadekar, tractor parade, delhi violance

Courtesy: Amar ujala

Asaduddin owaisi

फ़ोटो: Getty images

बाबरी विध्वंस को लेकर जावड़ेकर के बयान पर नाराज हुए ओवैसी

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर पलटवार करते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है व बाबरी विध्वंस को कानून का उल्लंघन बताया है। दरअसल हाल ही में जावड़ेकर ने कहा था कि बाबरी विध्वंस की तारीख 6 दिसम्बर,1992 को एक गलती का अंत हो गया था। इस बयान पर भड़कते हुए ओवैसी ने कहा- "सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि इसका कोई सबूत नहीं है कि मंदिर को गिराया गया था। वहीं बाबरी विध्वंस कानून का उल्लंघन था।"

सोम, 25 जनवरी 2021 - 08:03 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Asaduddin Owaisi, Prakash Javadekar, Babri Masjid demolition case., Babri Masjid

Courtesy: Aajtak News

prkash javdekar

फोटो: scroll.in

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी को दिया बहस का खुला आमंत्रण

बीजेपी की तमिलनाडु इकाई द्वारा आयोजित एक सभा में किसानों को संबोधित करते हुए  पर्यावरण एवं सूचना मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें खुली बहस की चुनौती दी है।  विपक्ष भी सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह मैदान में उतर चुका है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी सरकार से कृषि बिल वापस लेने की मांग कर रहे हैं। मैं उन्हें बहस के लिए खुली चुनौती देता हूं वो बताएं कि यह कानून किसानों के हित में अच्छा है या बुरा ?… read-more

शनि, 26 दिसम्बर 2020 - 12:12 PM / by मोहम्मद कासिम

Tags: Rahul Gandhi, Prakash Javadekar, Farmers, Farmers Protest

Courtesy: Aajtak news

pc: NavodayaTimes
अरविंद केजरीवाल ने की किसानों के समर्थन में उपवास की मांग, बीजेपी ने कहा यह पाखण्ड है

 सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के द्वारा लोगों से यह गुज़ारिश की है कि वो किसानों के समर्थन में उपवास करें। उन्होंने लिखा है कि "उपवास पवित्र होता है,आप जहां हैं वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए, प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर इसे पाखण्ड बताया है, गौरतलब है कि किसान आंदोलन की शुरुआत से ही भाजपा और आम आदमी पार्टी की ओर से इस तरह के बयान सामने आते रहे हैं।

सोम, 14 दिसम्बर 2020 - 12:17 PM / by मोहम्मद कासिम

Tags: Farmers, farmer protest, BJP, ArvidraKejriwal, Prakash Javadekar

Courtesy: Briflyexclusive

Chirag paswan

फ़ोटो: Getty images

एलजेपी पार्टी को वोटकटवा कहने पर भाजपा से नाराज हुए चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा एलजेपी पार्टी को वोटकटवा पार्टी कहने पर अब चिराग पासवान ने भाजपा पर पलटवार किया है। चिराग पासवान ने कहा कि-" मुझे उनसे ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी और सभी भाजपा नेता ऐसे बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दबाव में आकर दे रहे है।बयानबाजी से पहले भाजपा नेता अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए और अगर हम वोटकटवा है तो 2014 से हमे साथ क्यों रखा है।"

शनि, 17 अक्टूबर 2020 - 12:07 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Chirag Paswan, Prakash Javadekar, Bihar Assembly Elections

Courtesy: Live hindustan

Prakash javadekar

फ़ोटो: Jagran.com

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं चिराग पासवान

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के बंटवारे से जनता को पहले ही झटका मिल चुका है लेकिन अब राजनीतिक बयानबाज़ी चुनावी माहौल को और गर्म कर रही है। अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान पर निशाना साधा है और उनकी पार्टी एलजेपी को वोटकटवा पार्टी बताया है। जावड़ेकर ने कहा-"एलजेपी चुनाव में कोई प्रभाव नहीं डाल पाएगी और चुनाव में सिर्फ एक वोटकटवा पार्टी बनकर रह जाएगी।"

शुक्र, 16 अक्टूबर 2020 - 04:56 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Prakash Javadekar, Bihar Assembly Elections, Chirag Paswan

Courtesy: Aajtak news

Prakash Javadekar

फोटो: New Indian Express

Cabinet Meeting में लिए गए कुछ अहम और चार नए फैसले

केंद्रीय कैबिनेट की ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस अक्टूबर 14 को हुई जिसमे कई नए और अहम निर्णय लिए गए हैं। पहला निर्णय, जम्मू कश्मीर व लद्दाख के लिए 520 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दूसरा, एनएमडीसी और नगरनार स्टील प्लांट का डी-मर्जर तीसरा, अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के भारत में स्टोरेज को लेकर सुधार और इस कॉन्फ्रेंस में चौथा निर्णय यह लिया गया कि, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अमल में लाने के पहले कदम के रूप में कुछ फैसले लिए जायेंगे।

बुध, 14 अक्टूबर 2020 - 06:27 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: cabinet minister, Prakash Javadekar, Jammu and Kashmir, Ladakh

Courtesy: JAGRAN NEWS