Heavy Rain In Goa

फोटो: Newstrack

गोवा में अगले 48 घंटों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

गोवा में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। दरअसल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सितंबर 4 को देर रात ट्वीट किया, ''भारतीय मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटों में राज्य में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। गोवा प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है।'' गोवा में पहले भी कई दिनों से बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। 

रवि, 05 सितंबर 2021 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Goa, heavy rains, alert, Pramod Sawant

Courtesy: India.Com

Lockdown extend

फोटो: newsbyte

गोवा में अगस्त दो तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सामने आये 75 नए मामले

गोवा में कोविड-19 के 75 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या जुलाई 25 को बढ़कर 1,70,491 हो गई है। गोवा सरकार ने राज्य में कोविड-19 कर्फ्यू को अगस्त दो तक बढ़ा दिया हैं। राज्य में सबसे पहले मई 9 को कर्फ्यू लगाया गया था, संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के कारण इसमें विस्तार किया जाता रहा है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर, राज्यस्तरीय कर्फ्यू आदेश को अगस्त दो, 2021 सुबह सात बजे तक बढ़ाए जाने की जानकारी दी।

सोम, 26 जुलाई 2021 - 08:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Goa, LockdownExtension, Coronavirus, Union Health Ministry, Pramod Sawant

Courtesy: NDTV Hindi

Pramod Sawant

फोटो: One India

गोवा में 80% लोगों का हुआ टीकाकरण: सीएम प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि गोवा में 80 फीसदी लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। उन्होंने कहा, "राज्य जुलाई 31 तक 18 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक देने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमने पहली खुराक के साथ 80% आबादी का टीकाकरण किया है। एक लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक पहली खुराक नहीं ली है।''

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 03:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Pramod Sawant, Goa, Vaccination

Courtesy: Newstrack

Pramod Sawant

फोटो: Indian Express

गोवा में जून 28 तक बढ़ाई गयी कोरोना कर्फ्यू की अवधि

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जून 20 को कोरोना कर्फ्यू के जून 28 तक बढ़ने का एलान किया। इस दौरान सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन क्षेत्र के अलावा शॉपिंग मॉल में दुकाने सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुल सकेंगी। कर्फ्यू के दौरान मछली बाजार भी खुल सकता है। गोवा में अभी कोरोना के 1 लाख 64 हजार 229 सक्रिय मरीज है, जबकि 2,984 लोगों की मौत हो चुकी है।

रवि, 20 जून 2021 - 09:10 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Goa, Pramod Sawant, Covid-19

Courtesy: Newstrack Live