फोटो: Latestly
प्रयागराज में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या
एक बड़े घटनाक्रम में माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की अप्रैल 15 की रात प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। रात 10 बजे के आसपास हुई शूटिंग कैमरे में कैद हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, झांसी में पुलिस मुठभेड़ में अहमद के बेटे असद के मारे जाने के दो दिन बाद हुई इस घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Tags: atiq ahmed, ashraf, Shot Dead, Prayagraj, UP
Courtesy: ABP Live
फोटो: Lagatar In
उमेश पाल मर्डर केस: ताजा वारंट के बाद अतीक अहमद को साबरमती जेल से फिर प्रयागराज ले जाया जाएगा
गैंगस्टर अतीक अहमद के खिलाफ वारंट बी जारी किया गया है। उन्हें प्रयागराज ले जाया जाएगा। खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस नए सिरे से वारंट लेकर साबरमती जेल पहुंच गई है। धूमनगंज थाने में कुख्यात माफिया अतीक अहमद व उसके बेटे समेत 13 पर धारा 147 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सूची में असद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, मौद और असलम भी शामिल हैं।
Tags: Prayagraj, umesh pal murder case, UP Police, reaches sabarmati jail
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: India TV News
उमेश पाल हत्या: प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया आरोपी अरबाज
उमेश पाल हत्याकांड में एक नए घटनाक्रम में फरवरी 27 को प्रयागराज पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अरबाज नामक एक आरोपी मारा गया. उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह था और उसकी गवाही मामले के लिए महत्वपूर्ण थी मुठभेड़ धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क में उस समय हुई जब पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस नेहरू पार्क पहुंची।
Tags: umesh pal, Murder Accused, arbaaz, killed encounter, Prayagraj
Courtesy: ABP Live
फोटो: bebakmanch
श्रीकांत त्यागी की मुश्किल अभी नहीं ले रही थमने का नाम, अब प्रयागराज में लगेगा झटका
नोएडा की सोसायटी में महिाल के साथ दुर्व्यवहार करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार है। अब उसके खिलाफ प्रयागराज में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी हो रही है। पुलिस में उसके खिलाफ तहरीर दी गई है। बनिया समाज ने श्रीकांत के खिलाफ समाज को अपमानित करने और गाली देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि इस शिकायत में कहा गया कि महिला को जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया गया जिससे पूरा समाज भी अपमानित हुआ है।
Tags: Srikant Tyagi, Noida, Omaxe Society, Prayagraj
Courtesy: news 18
फोटो: News Nation
यूपी सरकार ने की 'डॉग टैक्स' की घोषणा, पालतू जानवरों के मालिकों को सालाना चुकाने होंगे लगभग 630 रुपये
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सरकारी अधिकारियों द्वारा "डॉग टैक्स" की घोषणा की गई है। कुत्ते के प्रकार के आधार पर, पालतू जानवरों के मालिकों को 100 रुपये से अधिक का भुगतान करना पड़ सकता है। नगर निगम पहले महंगी नस्ल के कुत्तों पर 500 रुपये और स्थानीय नस्ल के कुत्तों पर 200 रुपये वसूल करता था। अब नागरिकों को सालाना लगभग 630 रुपये का भुगतान करना होगा। पालतू कुत्ते को घर में रखने के लिए भी… read-more
Tags: Uttar Pradesh, dog tax, pet owners, Prayagraj
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: Mirror Now
प्रयागराज में बॉयज हाई स्कूल गेट पर अज्ञात बदमाशों ने फेंका बम
यूपी के प्रयागराज में बॉयज हाई स्कूल गेट पर अज्ञात बदमाशों ने बम फेंका है। एक के बाद एक कुल 3 बम फेंके गए हैं। बमबाजी के समय स्कूल की छुट्टी होने वाली थी, स्कूल की छुट्टी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्कूल के प्रधानाचार्य की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। अज्ञात शरारती तत्वों के बमबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
Tags: UP, Prayagraj, Highschool, Bomb
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: The New Indian Express
प्रयागराज हिंसा में शामिल अन्य 37 लोगों के घरों पर चल सकता है बुलडोजर
प्रयागराज हिंसा में शामिल अन्य 37 लोगों पर भी गांज गिर सकती है। पुलिस ने नाबालिगों को छोड़ बाकी आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा जुटाने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण को कहा है। पीडीए ने इस संबंध में जांच भी शुरू कर दी है। यदि इनके मकान के नक्शे पीडीए से पास नहीं पाए जाएंगे तो उन मकानों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। हालांकि इलाके में ज्यादातर लोग पथराव की घटना के बाद मकान पर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं।
Tags: Prayagraj, violence, PDA, buldozer
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: The Indian Express
प्रयागराज उपद्रव का मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल था। जून 10 को प्रयागराज के अटाला इलाके में भी हिंसा हुई। एसएसपी अजय कुमार के अनुसार 29 गंभीर धाराओं में 70 नामजद और 5000 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप हिंसा फैलाने का मुख्य आरोपी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके मोबाइल से भड़काऊ सामग्री बरामद हुई है।
Tags: Prayagraj, ssp, Jawed Pump, violence
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Hindustan Times
प्रयागराज में गंगा किनारे मिला लाशों का ढ़ेर
प्रयागरात में गंगा नदी के किनारे फाफामऊ घाट पर शवों को दफनाया जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में लाशें मिली है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा लगाई गई पाबंदी के बाद भी शवों को दफनाने का काम जारी है। इससे पूर्व बीते वर्ष कोरोना काल में शवों को गंगा में दफनाए जाने पर भी काफी हंगामा हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रयागराज निगम ने शवों को बाहर निकालकर उनका अंतिम संस्कार किया था।
Tags: deadbody, dead Bodies Floating, Ganga, Prayagraj
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Dainik bhaskar
प्रयागराज: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, हत्यारों ने कमरे में भी लगाई आग
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या करके कमरे को आग लगा दी गई। घटना थरवई के खैवजपुर गांव की है, जिसमें मृतकों में राम कुमार यादव, पत्नी कुसुम देवी, बेटी मनीषा, बहू सविता, पौत्री मीनाक्षी शामिल हैं। हमले में घायल हुई एक अन्य पौत्री साक्षी जिंदा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है।
Tags: Prayagraj, murder, uttarpradesh
Courtesy: Amar Ujala News