Afganistan Vice President

फोटो: Daily Sabah

अफगान के उपराष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह ने तालिबान को दी चुनौती

अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति और स्वयं को वर्तमान का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करने वाले अमरूल्ला सालेह ने तालिबान को ललकारा है। उन्होंने इस आतंकी लड़ाई में डटे रहने की बात कही है। साथ ही अमरूल्ला सालेह ने पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी पर अपने देश ना छोड़ने वाले वादे को लेकर भी टिप्पणी की है। उन्होंने अशरफ गनी के देश छोड़ने को 'देश पर धब्बा' और वादा तोड़ने वाला बताया है।

शनि, 28 अगस्त 2021 - 08:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Afghanistan, Taliban, President Ashraf Ghani, Afganistan crisis

Courtesy: AajTak News

Ashraf Ghani

फोटोः Instafeed.org

अफगानिस्तान छोड़कर भाग खड़े हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी तालिबान के डर से अगस्त 16 को काबुल छोड़कर भाग गए है। काबुल में रूसी दूतावास के प्रवक्ता निकिता इंशचेन्को का कहना है कि उन्होंने अपने सारे पैसे अपनी चार कारों में भरे। जगह कम पड़ने के कारण बाकी के पैसे हेलिकॉप्टर में डाले। फिर भी जगह कम पड़ी और वे बचे हुए पैसे को छोड़कर अफगानिस्तान से भाग गए। माना जा रहा है कि वो ओमान में है। वो अमेरिका के लिए रवाना होंगे।

सोम, 16 अगस्त 2021 - 09:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Taliban terrorists, President Ashraf Ghani, Oman, America