xi-jinping

फोटो: The Hindu

चीन में तीसरी बार सर्वसम्मति से राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग

चीन जनवादी गणराज्य की संसद को सर्वसम्मति से तीसरे पांच साल के राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया है। संसद ने हान झेंग को देश के उपराष्ट्रपति के रूप में चुना है। चीन के राजनीतिक रैंकों के माध्यम से बढ़ते हुए, शी पहली बार 2013 में राष्ट्रपति बने। उन्होंने 2018 में राष्ट्रपति के लिए दो-कार्यकाल की सीमा को समाप्त कर दिया, जो प्रभावी रूप से उन्हें "जीवन के लिए राष्ट्रपति" बने रहने की अनुमति दे रहा है… read-more

शुक्र, 10 मार्च 2023 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: China, President Xi Jinping, take charge, 3rd term, national people congress

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

jinping

फोटो: the christian scince

अरुणाचल के करीब से गुजरने वाली रेल परियोजना में तेजी लाने का शी जिनपिंग ने दिया आदेश

चीन अब अरुणाचल प्रदेश के करीब से रेल लाइन बनाने जा रहा है और यह लाइन दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत को तिब्बत में लिन्झी से जोड़ेगी। इस परियोजना की लागत 47.8 अरब डॉलर बताई जा रही है वहीं चीन के राष्ट्रपति ने इस लाइन के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के भी आदेश दिए है। जिनपिंग ने कहा है कि इस परियोजना के पूर्ण होने से चीन के सीमावर्ती इलाके और सुरक्षित हो जाएंगे। बता दें कि भारत चीन सीमा पर चीनी सरकार द्वारा रेल लाइन का यह दूसरा प्रोजेक्ट है।

सोम, 09 नवंबर 2020 - 11:34 AM / by आकाश तिवारी

Tags: President Xi Jinping, Arunachal Pradesh, RAILWAYS

Courtesy: Aajtak news

Jinping n modi

फ़ोटो: Getty images

शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में पीएम मोदी व चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग होंगे आमने सामने

रूस में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की बैठक नवम्बर 10 को शुरू होने जा रही है। इस श्रंखला के अनुसार पांच बार अलग अलग शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग वर्चुअल तौर पर आमने सामने होंगे। श्रंखला में प्रमुख तौर पर नवंबर 17 के दिन रूस में ही ब्रिक्स और नवंबर 21और 22 को सऊदी अरब की मेजबानी में जी-20 देशों की बैठक की जाएगी। बता दें कि मई के बाद शी जिनपिंग से मोदी की यह पहली मुलाकात होगी।

मंगल, 03 नवंबर 2020 - 01:26 PM / by आकाश तिवारी

Tags: PM Narendra Modi, President Xi Jinping, Russia

Courtesy: AMARUJALA NEWS