फोटो: The Hindu
एनसीएम के अध्यक्ष ने समुदाय को एकजुट करने के लिए की ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन के गठन की घोषणा
वर्तमान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा ने 10 मार्च को ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन (जीपीए) के गठन की घोषणा की। इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य दुनिया भर में फैले पंजाबी समुदाय को एकजुट करना और उनकी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देना है। सदस्यों के अनुसार, जीपीए- सोसायटी अधिनियम के तहत एक पंजीकृत निकाय- का मुख्यालय अमृतसर में… read-more
Tags: ncm president, iqbal singh lalpura, press conference, announces, formation of global punjabi association/
Courtesy: Dainik Savera Times
फोटो: The Print
पेगासस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बताये कि डाटा किस किस देश के पास है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हमे उम्मीद है कि सच ज़रूर सामने आएगा। उन्होंने कहा कि पेगासस का मामला देश के लोकतंत्र पर एक आक्रमण है। सरकार इन सवालों के जवाब दे। अगर जवाब नही है तो ज़रूर कुछ छुपाया जा रहा है।
Tags: Rahul Gandhi, Pegasus, press conference, BJP
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: India TV
बीजेपी राज में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार अपने चरम पर: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अक्टूबर 25 को कहा कि बीजेपी राज में महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। बीजेपी लगातार एयरपोर्ट, हवाई जहाज बेच रही है। इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोल डीजल को लेकर कहा कि तेल के दाम इतने महंगे होने के बावजूद भी इसका मुनाफा कहां जा रहा है।
Tags: Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, BJP, press conference
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Jansatta
कार्यकाल के साढ़े चार साल पूरे होने पर सीएम योगी ने जनता के समक्ष पेश किया रिपोर्ट कार्ड
सितंबर 19 को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए योगी आदित्यनाथ ने जनता के समक्ष अपनी सरकार की उपलब्धियां रखी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के कार्यकाल के साढ़े चार वर्ष पूरे हो गए हैं। जिसके चलते सीएम योगी ने जनता के समक्ष अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। इसमें सीएम द्वारा रोजगार, अपराध, भ्रष्टाचार, समानता तथा अर्थव्यवस्था में योगदान सहित कई क्षेत्रों में सरकार द्वारा उठाए कदमों का उल्लेख किया गया है।
Tags: Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, UP government, press conference
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Yahoo Sport Australia
प्रेस कांफ्रेंस में शामिल ना होने पर नाओमी ओसाका पर लगा 15000 डॉलर का जुर्माना
जापान की टेनिस स्टार और दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका फ्रेंच ओपन में जीत के बाद अपने वादे के मुताबिक प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं हुईं I इसके बाद रेफरी ने उन पर 15000 डॉलर का जुर्माना लगाया और आगे से ऐसा ना करने की हिदायत भी दी I नाओमी ओसाका ने इससे पहले ही कहा था की वो फ्रेंच ओपन के दौरान मीडियकर्मियों से बात नहीं करेंगी I
Tags: French Open 2021, Naomi Osaka, TENNIS, press conference, sports
Courtesy: zee News
फोटो: ANI
भारत में 72 प्रतिशत कोरोना के मामले केरल और महाराष्ट्र में: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोविड-19 वैश्विक महामारी की स्थिति को लेकर कहा कि, भारत में पिछले सात दिनों के अंदर प्रति मिलियन जनसंख्या पर 56 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 72 प्रतिशत देश के सक्रिय मामले केरल (61,550) और महाराष्ट्र (37,383) में है। देश में कोविड के सक्रिय मामले अब 1,40,000 से भी कम हो गए हैं, जिसमें क्युमुलेटिव पॉजिटिविटी रेट 5.27 प्रतिशत है। पिछले 15 दिन के आकड़ों के अनुसार नए मामलों की रेंज 12,900… read-more
Tags: Health Ministry, ICMR, Covid-19, Active Case, press conference
Courtesy: Haribhoomi News
फ़ोटो: Getty images
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कृषि कानूनों को किसानों के लिए नुकसानदायक
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है व तीनों कृषि कानूनों को किसानों के लिए नुकसानदायक बताया है। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सवालों का जवाब देने से इनकार करते हुए राहुल ने कहा "मैं जेपी नड्डा के सवालों का जवाब नहीं दूंगा, सिर्फ किसानों और देश के सवालों का जवाब दूंगा।" वहीं, राहुल ने यह भी कहा कि वे मोदी और बीजेपी से डरते नहीं है और कानूनों… read-more
Tags: Rahul Gandhi, Modi Government, PM Narendra Modi, Kisan Andolan, kisan bill, press conference
Courtesy: Aajtak news
फोटोः Business Today
राहुल गाँधी ने प्रेस कांफ्रेंस में जारी की कृषि कानूनों से जुडी बुकलेट
कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गाँधी ने कृषि कानून पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने 'खेती का खून तीन काले कानून' के नाम से एक बुकलेट जारी की है। प्रेस-कांफ्रेंस में राहुल गाँधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आज चार से पांच लोग मालिक बन गए है और यह मुट्ठीभर लोग देश की अर्थव्यवस्था पर कब्ज़ा कर रहे है। राहुल गाँधी ने कहा, "आज देश के सामने त्रासदी आ गयी है, सरकार देश की समस्या को नज़रअंदाज़ करना चाहती है और गलत… read-more
Tags: Rahul Gandhi, BJP, press conference
Courtesy: AMARUJALA NEWS