Bajaj

फ़ोटो: Autocar India

बजाज ने अपनी मोटरसाइकिल के दामों में किया इजाफा

बजाज ऑटो ने भी अपने पॉपुलर मोटरसाइकल के दाम बढ़ा दिए हैं। हीरो और होंडा कंपनी ने अपनी बाइको के दामों में इजाफा किया था और अब बजाज ने अपने प्लैटिना 100 की कीमतों को 1,293 रुपये से बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं, बजाज प्लैटिना 110 की कीमतों को 813 रुपये से बढ़ा दिया है। बजाज प्लसर 125 मॉडल को 1,171 रुपये से बढ़ा दिया गया है।बजाज डोमिनार रेंज में डोमिनार 250 की कीमत को 2,247 रुपये से बढ़ाया गया है।

शुक्र, 10 जून 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Bajaj, auto, platina, Price Hike

Courtesy: Jagran

Price Hike IOC Jet Fuel Price

फोटो: India TV News

हवाई यात्रा होगी महंगी! जेट ईंधन की कीमत में 5% की बढ़ोतरी

राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई, जो दिल्ली में 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। जेट ईंधन की कीमतें 2022 की शुरुआत से बढ़ रही हैं। इस साल जनवरी से अब तक ईंधन की कीमतें 61.7 प्रतिशत बढ़कर 72,062 रुपये प्रति किलोलीटर से 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर हो गई हैं।

सोम, 16 मई 2022 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: atf, Price Hike, IOC, jet fuel price

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Cng

फ़ोटो: Zee News

सीएनजी के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी, मई 15 से लागू होगी नई कीमतें

देश में पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के बीच एक बार फिर सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इस बार बढ़ोतरी 2 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से की गई है। यह नई कीमतें मई 15 से लागू हो गई है। इजाफा होने के बाद अब दिल्ली में एक किलो सीएनजी 73.61 रुपये में मिलेगी, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का दाम 76.17 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।

रवि, 15 मई 2022 - 09:40 AM / by आकाश तिवारी

Tags: CNG, Price Hike, Indian government

Courtesy: Aajtak

Mamta Banarjee

फोटो: Bebak Manch

देश के लोगों को परेशान कर रही बीजेपी: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी पर ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ते दामों को लेकर मई 7 को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, "ईंधन, रसोई गैस और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बार-बार वृद्धि कर देश के लोगों को परेशान करने का काम मोदी सरकार को तुरंत बंद कर देना चाहिए। भाजपा दरअसल देश को लूट रही है। मीडिया आँख मूंद कर चुप बैठी है। यह देख कर दुःख होता है। 

रवि, 08 मई 2022 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Mamata Banerjee, LPG Cylinder, Price Hike

Courtesy: Univarta

britannia

फोटो: India TV News

ब्रिटानिया कंपनी बढ़ाएगी बिस्कुट के दाम

बिस्कुट बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने वाली है। कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी करते हुए कहा कि जनवरी से मार्च की तिमाही के दौरान कंपनी ने कीमत बढ़ाई। मुनाफा बनाए रखने के लिए कंपनी कीमतों में इजाफा करेगी। बता दें कि हाल के दिनों में कई एफएमसीजी कंपनियों ने कीमतों में इजाफा किया है। बढ़ते पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के साथ ग्राहकों के बजट पर काफी असर पड़ा है।

मंगल, 03 मई 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: Britannia Industries, biscuit, Price Hike

Courtesy: ABP Live

CNG Price Hike

फोटो: India TV News

सीएनजी की कीमत में फिर से हुई 4 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी

प्राकृतिक गैस आपूर्ति की लागत में 110 प्रतिशत की भारी वृद्धि का हवाला देते हुए, शहर के गैस वितरक एमजीएल ने अप्रैल 29 को ऑटोमोबाइल ईंधन सीएनजी के खुदरा मूल्य में 4 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की, लेकिन रसोई गैस की दर को अपरिवर्तित छोड़ दिया। अप्रैल 6 के बाद से सीएनजी की कीमतों में तीसरी बढ़ोतरी है। एमजीएल ने कहा, अप्रैल 30 से मुंबई और उसके आसपास सीएनजी की कीमत 76 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। 

शनि, 30 अप्रैल 2022 - 06:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: CNG, Price Hike, domestic gas

Courtesy: Navbharat Times

Tata Motors Announces Price Hike On Cars
टाटा मोटर्स ने की कारों की कीमतों में 1.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी की घोषणा

बढ़ती कीमतों के चलन को देखते हुए टाटा मोटर्स ने भारत में अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा किया है। मूल्य वृद्धि घरेलू वाहन निर्माताओं के मॉडल लाइन-अप में प्रभावी होगी, ताकि इनपुट लागत में वृद्धि की भरपाई की जा सके। टाटा की कारें अब वैरिएंट और मॉडल के आधार पर औसतन 1.1 प्रतिशत महंगी होंगी। कीमतों में बढ़ोतरी का असर आज यानी अप्रैल 23, 2022 से कार की कीमतों पर पड़ेगा।

शनि, 23 अप्रैल 2022 - 03:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: TATA Motors, announces, Price Hike

Courtesy: ZEE News

Royal Enfield

फ़ोटो: Ndtv

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक, बुलेट और मीटिओर के दामों में बढ़ोतरी

मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोटरसाइकिल क्लासिक 350, बेलेट 350 और मीटिओर 350 के दाम में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने क्लासिक 350 में 2,846 से लेकर 2,847 रुपये,बुलेट 350 में 3,099 से  3,100 और सबसे बड़ा इजाफा मीटिओर 350 में 4,222 से लेकर 4,225 रुपये तक का किया गया है। बता दें कि वर्ष 2022 में अभी सिर्फ 4 महीने हुए है और रॉयल एनफील्ड ने मोटरसाइकिल के दामों में दूसरी बार बढ़ोतरी की है।

शुक्र, 22 अप्रैल 2022 - 04:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Royal Enfield, Price Hike, 2022

Courtesy: Zee News

Petrol Diesel Price

फोटो: India TV News

दो हफ्ते में हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 रुपये की बढ़ोत्तरी

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अप्रैल 6 को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे पिछले दो हफ्तों में कीमतों में कुल वृद्धि 10 रुपये प्रति लीटर हो गई। राज्य के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 61 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.07 रुपये हो गई है।

बुध, 06 अप्रैल 2022 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: petrol diesel, Price Hike, Increase

Courtesy: Aajtak News

Petrol Diesel Price Hike

फोटो: Loksatta News

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी; 12 दिनों में 7.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ी कीमत

राष्ट्रीय राजधानी में अप्रैल दो को 80 पैसे से अधिक की वृद्धि देखी गई, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 102.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर क्रमश: 117.57 रुपये और 101.79 रुपये (85 पैसे की वृद्धि) रही। कोलकाता ने पेट्रोल की कीमत में 112.19 रुपये प्रति लीटर (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत में 97.02 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि की।

शनि, 02 अप्रैल 2022 - 03:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: petrol diesel, Price Hike, national capital

Courtesy: TV9 Bharatvarsh