CNG Price Hiked Again

फोटो: Good Returns

पुणे में सीएनजी की कीमत 2.20 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी: महाराष्ट्र

पुणे में सीएनजी की कीमतों में अप्रैल 28 को लगातार चौथी बार 2.20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल 29 से, सीएनजी के लिए पुणे में 77.20 रुपये प्रति किलोग्राम का भुगतान करना होगा। अप्रैल 6, अप्रैल 13 और अप्रैल 18 को भी सीएनजी की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई थी। अप्रैल 6 को पुणे में सीएनजी के दाम पहली बार 7 रुपये, अप्रैल 13 को 5 रुपये, अप्रैल 18 को 2 रुपये बढ़े थे। 

शुक्र, 29 अप्रैल 2022 - 12:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: CNG, price hiked, Pune

Courtesy: ABP Live

maggi

फोटो: Curly Tales

मैगी ने बढ़ाए दाम, अब चुकानी होगी ये कीमत

बच्चों से लेकर बड़ों की फेवरेट मैगी अब महंगी हो गई है। नई कीमतों के लागू होने के बाद अब मैगी के 140 ग्राम वाले पैकेट की कीमत में तीन रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मैगी का 12 रुपये का पैकेट 14 रुपये में मिलेगा। मैगी की कीमत में नौ से 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इससे पूर्व अमूल और पराग जैसी कंपनियों ने दूध के दाम भी बढ़ाए थे।  

मंगल, 15 मार्च 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: maggi, Price Hike, price hiked

Courtesy: ABP Live

gas cylinder

फोटोः Hindustan

नवंबर के पहले सप्ताह में हुआ गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा

पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा नवंबर 1 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 266 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। किन्तु केवल कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। दिल्ली में कमर्शियाल गैस सिलेंडर के दाम 266 रुपये बढ़ने के बाद इसकी कीमत 2000.5 रुपये हो गयी है। वहीं मुंबई में 19 किलो कमर्शियाल गैस सिलेंडर के दाम 1950 रुपये, कोलकाता में 2073.50 रुपये एवं चेन्नई में 2133 रुपये हो गई है।

सोम, 01 नवंबर 2021 - 05:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: LPG Price, commercial gas cylinder, price hiked, Business News

Courtesy: ZEE News