School Closed

फोटो: MSN News

'गंभीर' वायु प्रदूषण के कारण 10 नवंबर तक बंद रहेंगे प्राथमिक विद्यालय: दिल्ली

दिल्ली सरकार ने आज घोषणा करते हुए कहा कि शहर में प्राथमिक विद्यालय 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। आज सुबह AQI 410 पर पहुंच गया। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स, पूर्व में ट्विटर पर पोस्ट किया, "चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। कक्षा 6-12 के लिए, स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में स्थानांतरित करने का विकल्प दिया जा… read-more

रवि, 05 नवंबर 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi, Primary Schools, shut, Air Pollution, Atishi

Courtesy: India TV

Primary school

फोटो: NHP News

अध्यापकों के ड्रेस कोड पर मचा बवाल, एक दिन का वेतन भी कटा

चित्रकूट में अंग्रेजी प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों के जीन्स पहनने को लेकर बवाल मच गया है। दरअसल BSA राजीव रंजन मिश्रा ने नवंबर 27 को बसद्वारा में अंग्रेजी प्राथमिक विद्यालय का निरक्षण किया था। उस दौरान विधायक में पांच अध्यापक मौजूद थे, जिसमे से 2 अध्यापक जीन्स पहने हुए पाए गए। जो अध्यापक ड्रेस कोड के खिलाफ था। इसके बाद BSA ने उन दोनों अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश  दिया और तीन दिन में जवाब भी मांगा।

शुक्र, 17 दिसम्बर 2021 - 09:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: Uttar Pradesh, Primary Schools, Teachers, dress code

Courtesy: Dainik Bhaskar

Assam-Mizoram border

फोटोः The New Indian Express

असम-मिजोरम सीमा पर एक बार फिर बनी तनाव की स्थिति

असम-मिजोरम सीमा से सटे हेलकांडी जिले के साहेबमारा एलपी प्रार्थमिक विध्यालय में अगस्त 13 की रात कुछ लोगो द्वारा एक बम धमाका किया गया। पुलिस के अनुसार यह हमला ग्रेनेड द्वारा किया गया था पर इस हमले में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं आई है। असम-मिजोरम सीमा से सटे इलाके में बम धमाके के बाद दोनों राज्यों में तनाव फिर से बढ़ सकता है। 

शनि, 14 अगस्त 2021 - 07:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Assam, Mizoram, bomb blast, Primary Schools

teacherbharti

फोटो: Patrika

पंजाब: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी शिक्षकों की वैकेंसी

स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट,पंजाब ने प्री प्राइमरी शिक्षक भर्ती आवेदन निकाले हैं। पहले, आवेदन की आखिरी तारीख दिसंबर 21, 2020 थी जो अब बढ़ाकर अप्रैल 21, 2021 कर दी गयी हैं। कुल 8393 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास 45% अंकों के साथ 12वीं पास और नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम या समकक्ष डिप्लोमा कोर्स और पंजाबी भाषा के साथ 10वीं पास होना जरुरी हैं। आयु सीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष हैं।  आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.… read-more

गुरु, 01 अप्रैल 2021 - 08:12 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Punjab, School Education Department, Primary Schools, Teachers

Courtesy: Ndtv Hindi News

school kids

फ़ोटो: The Statesman

बिहार में खुलेंगे कक्षा पहली से पांचवी के स्कूल, करना होगा कोविड नियमों का पालन

देशभर में कोरोना काल के चलते बंद हुए स्कूल और विश्वविद्यालय धीरे-धीरे फिर से खोले जा रहे हैं। इसी बीच बिहार शिक्षा विभाग ने भी संकट प्रबंध समूह के परामर्श के बाद मार्च 1 से कक्षा पहली से पांचवी के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी है शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूलों को कोविड नियमों का पालन करने का आदेश दिया है। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने कहा, "नए छात्रों को दाखिला देने के लिए मार्च में राज्य भर के 72,000 सरकारी… read-more

सोम, 22 फ़रवरी 2021 - 05:48 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: bihar education board, Primary Schools, Indian Education, students

Courtesy: NDTV