फ़ोटो: Ndtv.com
पाक पीएम शाहबाज शरीफ बोले - "पाकिस्तान को लोग लगातार पैसे मांगने वाला समझने लगे है"
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अपने देश की अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी की है। दरअसल वकीलों के एक सम्मेलन में बोलते हुए शरीफ ने कहा कि आज जब हम किसी मित्र देश में जाते हैं या उन्हें फोन करते हैं, तो वे सोचते हैं कि हम उनसे पैसे मांगने आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मित्र राष्ट्र भी अब पाकिस्तान को ऐसे देश के रूप में देखने लगे हैं जो लगातार पैसे की भीख मांगता रहता है।
Tags: Pakistan, Shahbaz Sharif, Prime Minister, economically weak
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: News18hindi
भारत से लौटने पर क्या बोली बांग्लादेश पीएम शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने भारत के दौरे के बाद यात्रा को देश के लिए हितेशी बताया है। ढाका में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा-"भारत ने गंभीरता दिखाई और मैं खाली हाथ नहीं लौटी हूं। मुझे लगता है कि कोविड महामारी के कारण तीन साल के लंबे अंतराल के बाद मेरी यात्रा ने बांग्लादेश-भारत संबंधों में एक नया क्षितिज खोल दिया है।" बता दें कि हसीना ने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी से भी मुलाकात की थी।
Tags: Bangladesh, Sheikh Hasina, India Tour, Prime Minister
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Ndtv.com
"जो दो सांसदी नहीं जीता सकते, वे प्रधानमंत्री बनने चले है" - नीतीश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम व भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य जेडीयू प्रमुख नीतीश पर जमकर बरसे है। उत्तरप्रदेश के महोबा में बीजेपी के एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि जिनकी दो सांसद जिताने की हैसियत नहीं है आज वो पीएम बनने के मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। वहीं, कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस से बड़े-बड़े दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं।
Tags: Keshav prasad maurya, Nitish Kumar (413, Prime Minister, Bihar )
Courtesy: Zeenews
फ़ोटो: Republic world
जेडीयू समर्थक नीतीश को मान चुके है पीएम पद उम्मीदवार, राज्य में लगे पोस्टर: बिहार
बिहार में विपक्षी दलों को एकजुट करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में अब अपने समर्थकों को आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम पद का उम्मीदवार दिखाई दे रहा है। नीतीश के समर्थन में उनके समर्थकों ने राजधानी पटना में कई जगह पोस्टर भी लगाए हैं, जिसमें लिखा है- "आश्वासन नहीं, सुशासन' 'प्रदेश में देखा, देश में दिखेगा' और 'जुमला नहीं, हकीकत'।" बता दें की हाल ही में नीतीश ने टीआरएस प्रमुख केसीआर से भी विपक्ष एकजुटता के लिए मुलाकात की थी।
Tags: Nitish Kumar, Bihar, Prime Minister, loksabha
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Digital marketing deal
फिनलैंड की पीएम का शराब पीकर डांस करने वाला वीडियो वायरल, विपक्ष ने की इस्तीफे की मांग
आजकल सोशल मीडिया पर फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो एक पार्टी में शराब पीकर डांस कर रही है। अब इस डांस वीडियो के वायरल होते ही बवाल हो गया है और फिनलैंड में विपक्ष पीएम के इस्तीफे की मांग कर रहा है। यहां तक कि विपक्ष ने पीएम के ड्रग टेस्ट की भी मांग की है लेकिन सना ने साफ किया है कि उन्होंने सिर्फ शराब पी थी।
Tags: Sana mareen, Finland, Prime Minister, DRUNK
Courtesy: Aajtak
फोटो: India.com
दिनेश गुणवर्धने ने ली श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ
श्रीलंका नेता दिनेश गुणवर्धने को श्रीलंका के नए प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने आज कोलंबो के फ्लावर रोड स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। अप्रैल में तत्कालीन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने उन्हें गृह मंत्री नियुक्त किया था। इससे पहले, उन्होंने लोक प्रशासन, प्रांतीय परिषदों और स्थानीय सरकार जैसे मंत्रालयों को संभाला है। कुछ समय पहले तक… read-more
Tags: Dinesh Gunawardena, appointed, Prime Minister, Sri Lanka
Courtesy: Lokmat News
फोटो: Aajtak
पीएम मोदी का बिहार-झारखंड को देंगे 16000 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी जुलाई 12 को देवघर और पटना का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान पीएम देवघर में 16,000 करोड़ रुपए से अधिक की अलग अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। अपने दौरे के दौरान पीएम पटना में बिहार विधान सभा के शताब्दी समारोह के समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे। पीएम बिहार विधानसभा के 100 वर्ष पूरे होने पर… read-more
Tags: Prime Minister, address, Ceremony, celebrations, Bihar
Courtesy: Latestly News
फ़ोटो: Webur
इजराइल में सत्ता छोड़ रही गठबंधन सरकार संसद भंग करने के लाएगी फ़ास्ट ट्रेक विधेयक
इजराइल में सत्ता छोड़ रही गठबंधन सरकार संसद भंग करने के लिए इस हफ्ते शीघ्रता के साथ एक विधेयक लाएगी। अगर संसद भंग हुई, तो देश में तीन साल के अंदर पांचवीं बार संसदीय चुनाव होंगे। नेतन्याहू ने कहा कि उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी और समान विचारधारा के लोगों के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। वहीं न्याय मंत्री गिदोन सार ने कहा कि वे भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमे झेल रहे नेतन्याहू की किसी कीमत पर वापसी नहीं होने देंगे।
Tags: Israel, Prime Minister, Election, Naftali Benette
Courtesy: Jagran
फोटो: Jagran Josh
रानिल विक्रमसिंघे ने संभाला श्रीलंका का पीएम पद, पीएम मोदी का भी किया शुक्रिया
आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के तौर पर रानिल विक्रमसिंघे ने पदभार ग्रहण किया है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत के साथ संबंधों को मजबूती देने की आशा व्यक्त की है। भारत द्वारा आर्थिक सहायता किए जाने पर भी उन्होंने धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा,"मैं करीबी संबंध चाहता हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं"। विक्रमसिंघे ने कहा कि वो देश में जारी समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं।
Tags: Srilanka, Srilanka Government, Prime Minister, Ranil Wickremesinghe
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Arab News
फिनलैंड होगा नाटो में शामिल, रूस के लिए चिंता का विषय
फिनलैंड के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने मई 12 को कहा कि उनका देश उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने के लिए आवेदन देने का समर्थन करता है। हाल ही में रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने अमेरिका और यूरोपीय यूनियन को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर फिनलैंड या स्वीडन नाटो में शामिल होने का फैसला करते हैं तो रूस बाल्टिक देशों और स्कैंडिनेविया के करीब परमाणु हथियार तैनात करेगा।
Tags: Finland, Prime Minister, NATO, Russia
Courtesy: Hindustan