PM Modi

फ़ोटो: BBC

पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ के साथ करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ पहली बैठक करेंगे। वह छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। इसके बाद दोनों विश्व के नेता दोनों देशों के शीर्षतम सीईओ के साथ बैठक करेंगे। मोदी जर्मनी में प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका यूरोप का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब यह क्षेत्र कई चुनौतियों एवं विकल्पों का सामना कर रहा है 

सोम, 02 मई 2022 - 09:32 AM / by Pranjal Pandey

Tags: Germany, Prime Minister, IGC, Europe

Courtesy: Latestly

Rajapaksa

फ़ोटो: News 18

श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे प्रधानमंत्री को हटाने को लेकर हुए सहमत

नागरिकों के लंबे विरोध के बाद, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने आखिरकार श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे को बदलने के लिए सहमति व्यक्त की, जो उनके बड़े भाई भी हैं। देश के सबसे खराब आर्थिक संकट के कारण उत्पन्न राजनीतिक गतिरोध को हल करने के लिए अप्रैल 29 को निर्णय लिया गया था। इसके अलावा, बैठक के बाद एक नए प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के नाम के लिए एक राष्ट्रीय परिषद नियुक्त की जाएगी।

शनि, 30 अप्रैल 2022 - 09:13 AM / by Pranjal Pandey

Tags: Srilanka, President, Prime Minister, Rajpaksa

Courtesy: Punjab Kesari

Mayawati and akhilesh yadav

फ़ोटो: One india

अखिलेश पर भड़की मायावती - जो खुद सीएम नहीं बन सके, को मुझे पीएम कैसे बनाते??

बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर एक बार फिर पलटवार किया है। मायावती ने कहा, जो कई-कई पार्टियों से गठबंधन करके भी अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, वे दूसरों को पीएम बनाने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं। बता दें कि अखिलेश ने बयान दिया था कि मायावती ने बसपा के वोट बीजेपी को दिलवा दिए, लेकिन क्या बीजेपी उन्हें राष्ट्रपति बनाएगी।

शुक्र, 29 अप्रैल 2022 - 06:05 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Mayawati, Akhilesh Yadav, Chief Minister, Prime Minister

Courtesy: Aajtak

PM Narendra Modi

फ़ोटो: Khabri Adda

PM की सुरक्षा में चूक को लेकर जांच करेगी केंद्र सरकार, MHA ने बनाई 3 सदस्यीय जांच समिति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनवरी 5 को पंजाब के फिरोजपुर दौरे के दौरान हुई सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है। इस तीन सदस्यीय समिति का नेतृत्व गृह मंत्रालय के सुरक्षा सचिव सुधीर सक्सेना करेंगे, जबकि अन्य सदस्यों में आईबी के संयुक्त निदेशक बलवीर सिंह और एसपीजी के आईजी एस सुरेश शामिल होंगे। समिति को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने की सलाह दी गई है।

शुक्र, 07 जनवरी 2022 - 09:50 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Ministry of Home Affairs, Expert Committee, Prime Minister, security issues

Courtesy: tv9 Bharatvarsh

Iraq PM

फोटोः TV9 Bharatvarsh

इराक के प्रधानमंत्री पर आतंकियों ने ड्रोन से किया हमला

इराक के प्रधानमंत्री मुस्ताफा अल-कादिमी पर नवंबर 7 की सुबह को ड्रोन द्वारा हमला किया गया। आतंकवादियों ने यह हमला उनके आवास पर किया। इस बात की जानकारी अल अरबिया ने दी है। इराकी सेना ने बताया कि ड्रोन में बहुत सारे विस्फोटक भरे पड़े थे। किन्तु सेना ने इसे असफल कर दिया जिससे प्रधानमंत्री को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं प्रधानमंत्री मुस्ताफा ने लोगों से शांति और संयम बरतने का निवेदन किया। 

रवि, 07 नवंबर 2021 - 02:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Drone, iraqs, Prime Minister, World news

Courtesy: news nation tv

Teacher's day

फोटो: Times of India

सितंबर 5 से 17 तक ' शिक्षक दिवस 2021' का आयोजन होगा

शिक्षा मंत्रालय ने आगामी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार और शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के लिए सितंबर 2 को एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। यह शिक्षक दिवस वर्चुअल माध्यम से  सितंबर 5 से 17 तक मनाया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रपति 44 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  सितंबर 7 को को 11 बजे शिक्षा से जुड़े शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों व अन्य लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान बहुत से कार्यक्रम भी सम्पन्न कराए … read-more

गुरु, 02 सितंबर 2021 - 08:25 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Prime Minister, Virtual Conference, Education

Courtesy: Amar Ujala news

PM Modi

फोटो: DNA India

ड्रोन नियमों में बदलाव से मिलेंगे नए अवसर: पीएम मोदी

नगर विमानन मंत्रालय ने अगस्त 26 को नए ड्रोन नियमों की घोषणा की है। नए ड्रोन नियमों से युवाओं को स्टार्टअप के और अन्य क्षेत्रों में ज्यादा अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर नए ड्रोन नीति से उत्पन्न होने वाले अवसरों और संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में नए ड्रोन नियमों से होने वाले की फ़ायदों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा… read-more

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 09:40 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Prime Minister, New drone Policy, Ministry of Civil Aviation, start-up business

Courtesy: UNI

CCS High level meeting

फोटो: ANI

अफगानिस्तान संकट पर पीएम मोदी ने प्रमुख मंत्रियों के साथ की बैठक

अफगानिस्तान के वर्तमान हालात के मद्देनजर पीएम मोदी ने अगस्त 17 को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसे 'कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी' बैठक कहा गया। बैठक में रक्षा मंत्री, ग्रह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, वित्त मंत्री, विदेश सचिव, अफगानिस्तान में भारत के राजदूत आर टंडन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अफगानिस्तान में अफरा तफरी के कारण मौजूदा हालत को देखते हुए भारत के राजदूत व अन्य अधिकारियों सहित 120 लोगों की अगस्त 17 को स्वदेश वापसी हुई।

बुध, 18 अगस्त 2021 - 09:40 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Prime Minister, Cabinet Meeting, Afganistan crisis, International Relationship

Courtesy: India.com

Narendra Modi

फोटो: India TV

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर समिट को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त 13 को गुजरात में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक इन्वेस्टर समिट को संबोधित किया। यह सम्मेलन वाहन स्क्रैपिंग बुनियादी ढांचे की स्थापना पर निवेश आमंत्रित करने और शिप ब्रेकिंग उद्योग द्वारा प्रस्तुत सहक्रियाओं पर केंद्रित रहा। इसके अंतर्गत पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित तरीके से प्रदूषणकारी वाहनों को सही रुप से हटाने हेतु अनुकूल माहौल प्रदान किया जाएगा। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गुजरात के मुख्यमंत्री… read-more

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 05:25 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Prime Minister, Investor summit, Vehicle Scrapping module, make in india

Handloom

फोटो: News18

भारत मना रहा है सातवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में अगस्त सात को मद्रास विश्वविद्यालय में पहले राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उद्घाटन किया गया था । इसके बाद से प्रतिवर्ष अगस्त सात को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में हथकरघा के योगदान को बढ़ाना तथा रोजगार सृजन करना है। राष्‍ट्रीय स्‍तर के "माई हैंडलूम माई प्राइड एक्सपो" का आयोजन अगस्त एक से अगस्त 15 तक दिल्ली हाट, आईएनए, नई दिल्ली में किया जा रहा है। 

शनि, 07 अगस्त 2021 - 02:30 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Prime Minister, handloom PRODUCTS, MADRAS UNIVERCITY

Courtesy: NBT News