ranil wickremesinghe

फोटो: Free Press Journal

रानिल विक्रमसिंघे होंगे श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री

आर्थिक संकट के जूझ रहे श्रीलंका में बड़े राजनीतिक फेरबदल के तहत यूनाइटेड नेशनल पार्टी नेता रानिल विक्रमसिंघे मई 12 की शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वो चार बार के पीएम रह चुके हैं। इससे पूर्व 2018-19 में वो पीएम रह चुके हैं मगर उन्हें राजनीतिक दबाव के चलते इस्तीफा देना पड़ा था। विक्रमसिंघे 1994 से यूनाइटेड नेशनल पार्टी के प्रमुख हैं। रानिल उप विदेश मंत्री, युवा और रोजगार मंत्री सहित कई और मंत्रालय संभाल चुके हैं।

गुरु, 12 मई 2022 - 05:15 PM / by रितिका

Tags: Srilanka, Srilanka Government, prime minsiter

Courtesy: News 18 Hindi