फोटो: The Wire
यूपी में दुष्कर्म के मामलों में नहीं मिलेगी जमानत
यूपी में अब नाबालिग बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म के मामलों में अग्रिम जमानत नहीं दी जाएगी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश विधानसभा में सितंबर 23 को दंड प्रक्रिया संहिता विधेयक 2022 ध्वनि मत से पारित हो गया है। जानकारी के मुताबिक ये प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सदन में रखा। इस विधेयक को बहुमत से पारित किया गया है। हालांकि सदन के दौरान विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया था।
Tags: Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Police, Prisoners
Courtesy: NDTV News
फोटो: Khas Khabar
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी 15 अगस्त पर 51 कैदियों को रिहा करने के प्रस्ताव को मंजूरी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगस्त 12 को राज्य की विभिन्न जेलों के 51 कैदियों को अच्छे आचरण के लिए क्षमादान देते हुए 15 अगस्त को रिहा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन कैदियों में 36 कैदी शामिल हैं जिन्होंने अपनी कुल कारावास का दो-तिहाई पूरा कर लिया है, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5 पुरुष कैदी जिन्होंने कारावास की आधी अवधि पूरी कर ली है और 10 आर्थिक रूप से कमजोर कैदी जिन्होंने कारावास की अवधि… read-more
Tags: independence day 2022, Rajasthan, ASHOK GEHLOT, release, Prisoners
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Hindustan
रामनवमी हिंसा में जिन्हें बनाया आरोपी, वो मार्च से हैं जेल में बंद
मध्यप्रदेश की बड़वानी पुलिस ने रामनवमी रैली हिंसा में बाईक को आग के हवाले करने के आरोप में शहबाज़, फकरू और रऊफ पर एफआईआर दर्ज की है, पर अभी तक खुलासा हुआ है कि ये तीनों मार्च 5 से जेल में बंद है। तीनों पर पहले ही धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इधर पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है कि जेल में बंद अपराधी रामनवमी की रैली में आगजनी कैसे कर सकता है।
Tags: mp police, Ramnavmi, violence, Prisoners
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Navodaya Times
जेल में बंद कैदियों की होगी मदद, अब मिलेगा कम ब्याज दर पर लोन
महाराष्ट्र सरकार ने जेल में बंद कैदियों को पर्सनल लोन देने की योजना बनाई है जिसके तहत वो बिना किसी गारंटी के लोन ले सकेंगे। इस योजना की शुरुआत पुणे की यरवदा जेल में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत की गई है जिसमें कैदियों को 50000 तक का लोन दिया जाएगा। हालांकि यह लोन जेल में कैदियों के द्वारा किए गए कामों को देखते हुए दिया जाएगा। जेल के कैदियों के लिए देश में पहली बार लोन की सुविधा शुरू हुई है।
Tags: LOANS & INTERESTS, Prisoners, Maharashtra Government
Courtesy: News18Hindi
फोटो: The Economic Times
60 साल से ज़्यादा उम्र के 100 कैदियों को रिहा करेगी यूपी सरकार
योगी सरकार यूपी में 60 साल से ज़्यादा की उम्र के 100 कैदियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहा करेगी। इनमें वो कैदी शामिल होंगे जो 16 साल की सज़ा पूरी कर चुके हैं और गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। शासन कैदियों की सूची राज्यपाल को भेजेगा। राज्यपाल ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे। लखनऊ की आदर्श जेल, नारी बन्दी निकेतन के अलावा वाराणसी, बरेली, आगरा, फतेहगढ़ और नैनी सेंट्रल जेल के कैदी रिहा होंगे।
Tags: Jail, CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh, Prisoners
Courtesy: ABP News
फोटो: The New Indian Express
तलाशी से बचने के लिए कैदी ने निगल लिया मोबाइल
दिल्ली के तिहाड़ जेल नंबर एक में बंद कैदी ने तलाशी के डर से मोबाइल फोन निगल लिया, जो उसके पेट में पहुंच गया है। जेल के डीजी संदीप गोयल ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि स्टाफ गुप्त सूचना मिलने पर उस कैदी के पास तलाशी के लिए पहुंचा था। तब कैदी ने घटना को अंजाम दिया। कैदी को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया। कैदी की हालत ठीक है, मगर मोबाइल अब भी उसके पेट में ही है।
Tags: Tihar Jail, Prisoners, mobile phones
Courtesy: NDTV News
फोटो: Times of India
गायत्री प्रसाद प्रजापति की जेल में बिगड़ी तबीयत
चित्रकूट दुष्कर्म मामले में नवंबर 12 को उम्रकैद की सज़ा पाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की तबीयत बिगड़ गई है। डॉक्टरों ने जेल में ही डायबिटीज, ब्लड प्रेशर सहित कई टेस्ट किए। बताया जा रहा है कि सज़ा मिलने के बाद से ही गायत्री प्रसाद प्रजापति सदमे में हैं। केजीएमयू के सीएमएस ने बताया कि उनका इलाज पहले केजीएमयू में चल रहा था। जेल प्रशासन से इलाज संबंधित पत्र आएगा तो डॉक्टर उनका इलाज करेंगे।
Tags: Gayatri Prasad Prajapati, Gang-Rape, Uttar Pradesh, Prisoners
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: BBC
कैदियों ने भागने के लिए जेल में चम्मच से खोदी सुरंग: इजराइल
इजराइल में छह कैदियों के जेल से फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इन सभी कैदियों ने अपने भागने के लिए जेल में चम्मच से सुरंग खोद डाली। इस घटना के बाद से जेल प्रशासन सकते में है। पुलिस के मुताबिक फरार हुए छह में से पांच कैदी का सीधा संबंध इस्लामिक जिहाद संगठन से है। फरार कैदियों ककई तलाश में पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Tags: Israel, Prisoners, Jail Break, Human Interest stories
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: The Times
रोजगार के लिए काम करने वालों की कमी के कारण ब्रिटेन में कैदियों की हो रही भर्ती
ब्रिटेन में कोरोना और ब्रेग्जिट के चलते बाजारों में काम करने वालों की कमी हो रही है। इस वजह से काम करने के लिए जेल में बंद कैदियों को रिहा करके बतौर कर्मचारी भर्ती किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कैदियों को कार्य के समय से पूर्व जेल से छोड़ा जाता है और काम के बाद वापस जेल में डाल दिया जाता है। कैदियों के फरार होने की जवाबदेही नियुक्ति करने वाले कारोबारी संस्थान की होती है।
Tags: United Kingdom, Britain, Brexit, Prisoners
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: TOI
दिन में 22 घंटे कैदियों को जेल की कोठरी में रखना अवैध- हाईकोर्ट
पंजाब की बठिंडा जेल के कैदियों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक अहम टिप्पड़ी की है। कोर्ट ने कहा कि कुख्यात अपराधियों को दिन में 22 घंटे की कोठरी में रखना अवैध और अस्वीकार्य है। न्यायमूर्ति सुधीर मित्तल ने कहा कि कैदी भी मनुष्य हैं और उन्हे सिर्फ दो घंटे के लिए बाहर निकालना अस्वीकार्य है। अदालत ने इस विषय पर जेल प्रशासन से विचार करने को कहा है।
Tags: Punjab and Haryana High Court, Prisoners, Bathinda Jail, National
Courtesy: LiveHindustan