फ़ोटो: DNA India
कांग्रेस के कद्दावर नेता पार्टी से है नाराज, पृथ्वीराज चव्हाण ने दिया बड़ा बयान
कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने अपनी ही पार्टी को लेकर कई बात पर नाराजगी जाहिर की है। हाल ही में उदयपुर में हुए पार्टी के चिंतन शिविर को असफल बताते हुए चव्हाण ने कहा - "मैं बीते 4 साल में एक भी बार राहुल गांधी से नहीं मिल पाया हूं। मेरी शिकायत है कि पार्टी नेतृत्व उतना सुलभ नहीं है जितना होना चाहिए।" उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में आत्मनिरिक्षण नहीं हुआ।
Tags: Prithviraj Chauhan, Congress, Rahul Gandhi, Maharashtra
Courtesy: News18hindi
फोटो: YouTube
फिल्म पृथ्वीराज के एक सेट के लिए आदित्य चोपड़ा ने खर्च किए 25 करोड़ रुपये
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म पृथ्वीराज में यश राज फिल्मस के सेट की काफी तारीफ हो रही है। निर्माता आदित्य चोपड़ा ने फिल्म के सेट्स को 12वीं शताब्दी का दिखाने के लिए दिल्ली, अजमेर और कन्नौज के सेट निर्माण में 25 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की है। दर्शकों को फिल्म में सेट के जरिए दिखाया गया है कि उस समय के शहर कितने शानदार दिखते थे।
Tags: Akshay Kumar, Actor Akshay Kumar, Prithviraj Chauhan, Aditya Chopra
Courtesy: NDTV News
फोटो: Medhaj News
पृथ्वीराज चौहान के समय के दुर्लभ सिक्के बागपत के पास मिले: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके के बागपत में 12वीं शताब्दी के सिक्के मिले है, जो इतिहास की दुर्लभ झलक को दिखाते है। पृथ्वीराज चौहान और उनके बाद के शासकों के समय के ये सिक्के बागपत के बारेखेकड़ा कस्बे के दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे हुए काठा गांव में ऐतिहासिक और दुर्लभ सिक्के मिले है। ये बिलन धातु के बने हैं, जिसे उस समय चांदी और तांबे से मिलकर बनाया जाता था।
Tags: Uttar Pradesh, ancient gold coins, old coins, Prithviraj Chauhan
Courtesy: Aajtak