फ़ोटो: Android police
अब व्हाट्सएप पर नहीं ले पाएंगे "चैट्स का स्क्रीनशॉट"
इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप ने अपने नए फीचर से अब ग्राहकों की चैट्स को और सुरक्षित बना दिया है। जानकारी है की व्हाट्सएप में अब व्यू वन्स मैसेज से किए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा, जिससे चैट और अधिक सुरक्षित हो जाएगी। गौरतलब है की कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने भी सुरक्षा को लेकर ग्राहकों को जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था की वे जल्द ही चैट्स को सुरक्षित रखने वाला फीचर लाने वाले है।
Tags: Privacy, whatsapp chats, Screenshot, New feature
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: BBC
यूजर्स के प्राइवेट डेटा को सुरक्षित न रख पाने के मामले में Twitter पर लगा 15 करोड़ का जुर्माना
Twitter को प्राइवेसी केस को निपटाने के लिए 150 मिलियन डॉलर यानी करीब 15 करोड़ डॉलर का भुगतान करना होगा। फेडरल ट्रेड कमीशन और डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि उसने यूजर्स को प्राइवेसी को मजबूत करने के बहाने उनसे लिए गए फोन नंबर और ईमेल एड्रेस का गलत इस्तेमाल किया है। Twitter ने यूजर्स के इन प्राइवेट डेटा को पैसे कमाने के लिए विज्ञापनदाताओं को बेचा है।
Tags: Twitter, FTC, Privacy, Data
Courtesy: Zee News
फोटो: DNA India
यूरोपीय संघ की गोपनीयता जांच के बाद आयरिश वॉचडॉग ने व्हाट्सएप पर लगाया जुर्माना
आयरलैंड की गोपनीयता प्रहरी वाचडॉग ने व्हाट्सएप पर रिकॉर्ड 225 मिलियन यूरो (267 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया है। जांच में पता चला कि व्हाट्सऐप ने अन्य फेसबुक कंपनियों के साथ लोगों का डेटा साझा करके पारदर्शिता पर कड़े यूरोपीय संघ डेटा संरक्षण नियमों का उल्लंघन किया है। डेटा प्रोटेक्शन कमीशन ने सितंबर 2 को कहा कि वह व्हाट्सएप को "उपचारात्मक कार्रवाई" करने का भी आदेश दे रहा है ताकि उसकी डेटा प्रोसेसिंग यूरोपीय संघ के नियमों का अनुपालन करे।
Tags: watchdog, व्हाट्सएप, Privacy
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: DNA India
WhatsApp पाॅलिसी स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं हैं यूज़र्स: हाई कोर्ट
व्हाट्सएप ने नई पाॅलिसी को लेकर बताया कि यूजर्स इसके लिए बाध्य नहीं है। यूजर्स इसको इस्तेमाल करें या फिर इसको डिलीट भी कर सकते हैं। इसकी पाॅलिसी स्वीकारने की आखिरी तारीख मई 15 है। हाई कोर्ट ने कहा है कि यूजर्स एप का इस्तेमाल अपनी इच्छा के अनुसार कर सकते हैं। यूजर्स अगर पाॅलिसी नहीं स्वीकार करते हैं तो उनका अकाउंट बन्द नहीं होगा। बस इसके कुछ फीचर्स को इस्तेमाल करने का उन्हें मौका नही मिलेेगा।
Tags: व्हाट्सएप, Privacy, rules, High Court
Courtesy: Jansatta News
फोटोः India TV News
कोहली और अनुष्का ने मीडिया से की बच्ची की तस्वीर ना खींचने की अपील
विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने मुंबई के सभी प्रेस फोटोग्राफर्स को व्यक्तिगत चिट्टी लिखकर अनुरोध किया है कि उनकी बेटी की तस्वीर नहीं खींची जाये। विरूष्का की तरफ से इन सभी को खूबसूरत तोहफा भेजा गया है और बेटी के जन्म का उत्सव साथ मनाने की बात की है। विरूष्का ने चिट्टी में लिखा, 'हमारी बच्ची की निजिता भंग न हो और इसके लिए हम आपकी मदद चाहते है।' जब तक उनकी बच्ची खुद समझदार न हो जाए तब तक उसकी फोटो न खींची जाए।
Tags: Virat Kohli, Anushka Sharma, baby girl, Privacy
Courtesy: AMARUJALA NEWS