Indian railways

फ़ोटो: National herald

रेलवे ने पहिया कारखाने के लिए जारी किया टेंडर, अब देश में ही बनेंगे ट्रेन के पहिए

"मेक इन इंडिया" प्लान के तहत अब देश में ही ट्रेन के पहिए बनाए जायेंगे। रेलवे ने प्राइवेट कंपनियों को पहिए बनाने के लिए कारखाना लगाने का टेंडर जारी किया है। इन कारखानों में हर वर्ष कम से कम 80000 पहिए बनाए जायेंगे, जिससे भारत आगामी समय में रेल पहियों का निर्यातक भी बन सकेगा। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने पहली बार रेल पहिया प्लांट लगाने के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित किया है।

शनि, 10 सितंबर 2022 - 04:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Indian Railways, Tender, train wheel, private company

Courtesy: Live hindustan