फोटो: OfficeChai
भारत में घटी वर्किंग महिलाओं की संख्या, हुआ अरबों का नुकसान
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वर्किंग महिलाओं की संख्या वर्ष 2010 से 2020 के बीच 26 प्रतिशत से गिरकर 19 प्रतिशत हो गई है। महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण वर्किंग महिलाओं की संख्या में गिरावट आई है। वर्ल्ड बैंक कि हालिया रिपोर्ट के मुाबित भारत में वर्किंग महिलाओं की संख्या 19 प्रतिशत हो गई है। महामारी दोबारा लौटने पर ये संख्या अधिक कम हो सकती है।
Tags: female, jobs unemployment, Government Jobs, Private Jobs
Courtesy: ABP Live
फोटो: Outside The Beltway
भारत में 900 मिलियन से अधिक कर्मचारी नहीं ढूंढ रहे काम: रिपोर्ट
भारत में 900 मिलियन भारतीयों में से आधे से अधिक लोगों को नौकरी करने की इच्छा नहीं है। ये जानकारी सीएमआईई की रिपोर्ट में सामने आई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 21 मिलियन श्रमिकों ने भी अपना काम वर्ष 2017 से 2022 के दौरान छोड़ा है। इस दौरान देश भर में सिर्फ नौ प्रतिशत योग्य आबादी को रोजगार मिला है। मैकिन्से ग्लोबल इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट का कहना है कि भारत में 90 मिलियन रोजगार पैदा होने चाहिए।
Tags: jobs unemployment, Jobs, Private Jobs
Courtesy: NDTV
फोटो: Times Now News
हरियाणा का नया कानून: निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए 75% नौकरी आरक्षण
हरियाणा सरकार ने नवंबर 6 को एक नया कानून लागू किया है, जिसके अंतर्गत राज्य में निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत नौकरी आरक्षण प्रदान की जाएगी। यह कानून साल 2022, जनवरी 15 से लागू होगा। एक प्रेस बयान में, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों के रोजगार के लिए अधिनियम 2020 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने की प्राथमिकता के साथ जनवरी 15, 2022 से लागू किया जाएगा।
Tags: Haryana Government, 75 percent reservation, Private Jobs
Courtesy: Live Hindustan