Delhi liquor shop

फ़ोटो: the print

दिल्ली: सितंबर 1 से बंद होगी शराब की 250 प्राइवेट दुकानें, सरकार खोलेगी 300 सरकारी शराब दुकान

दिल्ली सरकार की पुरानी आबकारी नीति के तहत राजधानी में सितंबर 1 से 250 प्राइवेट शराब दुकानें बंद होने जा रही है। इन शराब दुकानों की जगह अब 300 शराब दुकानें खुलेगी, जिन्हें पूर्णतः सरकार द्वारा संचालित किया जाएगा। वहीं, इस मामले पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि आने वाले दिनों में राजधानी में ठेकों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि दिल्ली सरकार की 500 ऐसी दुकान खोलने की योजना है। 

बुध, 31 अगस्त 2022 - 04:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Delhi, liquor policy, private liquor shops, closed

Courtesy: News18hindi

Liquor Shops

फोटोः Times of India

नई आबकारी नीति के कारण दिल्ली में बंद होंगी है निजी शराब की दुकानें

राजधानी दिल्ली में अक्टूबर 1 से निजी शराब की दुकानें डेढ़ महीने तक बंद रहेगी। नई आबकारी नीति के तहत 266 निजी शराब की दुकानों समेत कुल 850 शराब की दुकानें खुली निविदा द्वारा निजी कंपनियों को दे दी गयी है। निजी कंपनियों द्वारा नवंबर 17 से शराब की खुदरा बिक्री की जाएगी। हालांकि तब तक सरकारी शराब की दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन उन्हें नवंबर 16 तक बंद कर दिया जाएगा।

गुरु, 30 सितंबर 2021 - 04:10 PM / by Surbhi Shaw

Tags: delhi news, private liquor shops, excise policy

Courtesy: NDTV