फोटो: UNI Varta
5 और 6 अगस्त को मुंबई में होगी प्रो कबड्डी लीग 2022 के खिलाड़ियों की नीलामी
प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के आयोजक ने आखिरकार खिलाड़ियों की नीलामी की तारीखों की घोषणा कर दी है। नीलामी 5-6 अगस्त को मुंबई में होगी। डोमेस्टिक, ओवरसीज और न्यू यंग प्लेयर्स को चार कैटेगरी में बांटा जाएगा। खिलाड़ियों को प्रत्येक श्रेणी में 'ऑल-राउंडर्स', 'डिफेंडर्स' और 'रेडर्स' के रूप में उप-विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी के लिए आधार मूल्य श्रेणी ए-INR 30 लाख, श्रेणी B-INR 20 लाख, श्रेणी C… read-more
Tags: Pro Kabaddi league, Auction, season 9, Mumbai
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: The Economic Times
दिसंबर 22 से होगी प्रो-कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरुआत
कोरोना महामारी के कारण पिछले साल स्थगित होने बाद प्रो-कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरुआत दिसंबर 22 से हो रही है। इस सीजन का पहला मुकाबला यू मुंबा और बंगलुरू बुल्स के बीच खेला जाएगा। प्रो-कबड्डी लीग का प्रसारण हर रोज शाम 7:30 बजे स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। प्रो-कबड्डी लीग को साल 2013 में आईपीएल की तर्ज पर शुरू किया गया था। उसके बाद से ही हर सीजन इसकी लोकप्रियता में काफी इजाफा होता जा रहा है।
Tags: India, Pro Kabaddi league, u mumba, bangaluru bulls
Courtesy: ABP News