CBSE

फोटो: DNA INDIA

सीबीएसई: रिजल्ट के लिए 13 सदस्यीय कमेटी सुप्रीम कोर्ट को सौंपेंगी रिपोर्ट

12वीं के रिजल्ट को लेकर बनाई गई 13 सदस्यीय कमेटी आज सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपने जा रही है। कमेटी की इस रिपोर्ट में CBSE की 12वीं की परीक्षा का मार्क‍िंग क्राइट्रेरिया बनाया गया है। कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं के नंबर्स जोड़े जाने पर विचार किया जा रहा है। छात्रों के 10वीं, 11वीं और 12वीं के नंबर 30:30:40 के अनुपात में जोड़कर रिजल्ट तैयार करने की नीति बन सकती है।

गुरु, 17 जून 2021 - 10:42 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: CBSE, Results, PROCESS, critiria

Courtesy: Dainik Bhaskar

Blue tick

फोटो: THE GUARDIAN

ट्वीटर ने ब्लू टिक पाने के लिए दोबारा शुरु की प्रक्रिया

ट्वीटर ब्लू टिक देने वाली प्रक्रिया दोबारा शुरू कर रही है जो पहले से काफी आसान हुई है। ब्लू टिक पाने के लिए बेहद ही आसान प्रोसेस करने की आवश्यकता है। टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट जैन मानचन वांग ने बताया कि ट्वीटर की तरफ से अकाउंट संबंधित जानकारी पूछी जाएगी कि आप किस व्यवसाय से जुड़े हैं। इसके लिए यूज़र्स को प्रोफेशनल आईडी की जानकारी साझा करनी होगी। इसके बाद ट्वीटर की तरफ से वेरिफिकेशन पूरा होने वाला मेल भेजा जाएगा।

मंगल, 18 मई 2021 - 03:01 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Twitter, Blue Tick, Verification, PROCESS

Courtesy: Zee News