Yes Bank

फोटो: The Economic Times

यस बैंक ने पहली तिमाही का मुनाफा 50.17 फीसदी बढ़कर 310.63 करोड़ रुपये पर पहुंचा

यस बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 50.17 फीसदी बढ़कर 310.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 206.84 करोड़ रुपये था। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम जून तिमाही में सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 1,850 करोड़ रुपये रहा। वहीं बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन जून तिमाही में 2.4 फीसदी पर रहा, जो सालाना आधार पर 0.30 फीसदी अधिक है… read-more

शनि, 23 जुलाई 2022 - 05:43 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Yes Bank, PROFIT, ICICI, Net Interest

Courtesy: Hindustan

Indian Railways

फोटो: News Nation

2021-22 में 37.90 प्रतिशत बढ़ा भारतीय रेल वित्त निगम का लाभ

भारतीय रेलवे की बाहरी वित्तपोषण शाखा, भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड (IRFC) ने मई 20 को 2021-22 में कर पश्चात लाभ में 37.90 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,090 करोड़ रुपये की सूचना दी। पिछले वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी का कर पश्चात लाभ 4,416 करोड़ था। मार्च 31, 2022 तक, प्रबंधन के तहत कंपनी की संपत्ति €4,15,238 करोड़ थी, जो 15.32% की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करती है।

शनि, 21 मई 2022 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Indian Railway, PROFIT, IRFC

Courtesy: Hindi Khabar

Share Market

फोटो: Zee News

शेयर बाज़ार: 56 अंकों की मामूली उछाल के साथ सेंसेक्स ने किया आगाज़

शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 56.95 अंकों की उछाल के साथ 52332.52 पर शुरु हुआ। वहीं निफ्टी 16.20 अंकों की बढ़त के बाद 15756.30 पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक या 1.31 फीसदी के फायदे में रहा। बाजार के 1486 शेयरों में काफी उछाल देखने को मिला। इसके अलावा 390 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बता दें, बाजार के 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।

बुध, 09 जून 2021 - 01:55 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: BSE SENSEX, Nifty, SHARE MARKET, PROFIT

Courtesy: Amarujala News

Share Market

फोटो: FINANCIAL EXPRESS

शेयर बाजार में सेन्सेक्स ने मारी 54.44 अंक की उछाल

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 54.44 अंक यानी 0.10 प्रतिशत उछाल के साथ  52,382.95 अंक पर पहुंचा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 13.85 अंक और 0.09 प्रतिशत उछाल से 15,765.50 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा दो प्रतिशत मुनाफा हुआ। बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी तथा टीसीएस भी फायदे में रहे। इसके अलावा ओएनजीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा और आईसीआईसीआई बैंक को नुकसान हुआ। 

मंगल, 08 जून 2021 - 03:20 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Sensex, Nifty, SHARE MARKET, PROFIT

Courtesy: Sahara Samay

Share Market

फोटो: The Economic Times

शेयर बाजार में सेंसेक्स ने 85.53 अंक की लगाई उछाल

शेयर बाजार में सेंसेक्स 85.53 अंकों की बढ़त के बाद 52185.58 स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.90 अंक की छलांग लगाकर 15708.20 पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक के फायदे में रहा। जून के पहले हफ्ते सेंसेक्स की टाॅप 10 में से सात कंपनियों के पूंजीकरण में  1,15,898.82 करोड़ रुपये की वृद्धि  हुई। रिलायंस को सबसे अधिक मुनाफा हुआ। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक  को नुकसान झेलना पड़ा।… read-more

सोम, 07 जून 2021 - 02:40 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Sensex, Nifty, BSE, PROFIT

Courtesy: Amar Ujala

Share Market

फोटो: The Financial Express

शेयर बाज़ार: सेंसेक्स ने लगाई छलांग, अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा निफ्टी

शेयर बाजार में अधिक उछाल देखने को मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 53.34 अंकों की बढ़त के साथ खुला है। वहीं सुबह 09 बजे के आसपास इसमें 73.38 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 51,349.50 के स्तर पर पहुँच गया था। जबकि निफ्टी 19.10 अंक गिरकर 15,416.55 पर आ गया। शुरुआती समय में अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, एसबीआई, टीसीएस, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंटस ने बढ़त बनाई हुई थी। 

सोम, 31 मई 2021 - 01:45 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: BSE SENSEX, Nifty, SHARE MARKET, PROFIT

Courtesy: Dainik Jagran

Share Market

फोटो: The Financial Express

शेयर बाजार में उछाल से इंफोसिस समेत 5 कंपनियों को हुआ मुनाफा

शेयर बाजार के उछाल से निफ्टी को ऊपर ले जाने वाले टॉप 5 शेयरों में इंफोसिस आरआईएल, एचडीएफस और ग्रासिम शामिल हैं, जिसमें अधिक मुनाफा देखने को मिला है। बेंचमार्क इंडेक्स में मजबूती दिखाने वाले शेयरों की संख्या कमजोर होने वाले शेयरों से अधिक है। इसमें निफ्टी का मिड कैप लगभग 0.50% ऊपर है। वहीं निफ्टी के स्मॉल कैप इंडेक्स में लगभग 1% के उछाल व एनर्जी और मेटल सेक्टर इंडेक्स में मामूली गिरावट देखी गयी है।

बुध, 26 मई 2021 - 05:01 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Sensex, BSE, PROFIT, NSE NIFTY

Courtesy: Dainik Bhaskar

Stock Market

फोटो: PATRIKA

बंधन बैंक और इंफोसिस के शेयरों में आ सकता है उछाल: रिपोर्ट

बीत हफ्ते बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में उछाल से बाजार में काफी तेजी आई है। सेंसेक्स में मई 24 को तेजी रहने की संभावना है। चुनिंदा शेयरों में निवेश से बंपर मुनाफा कमाया का सकता है। आज अडानी टोटल गैस, मोतीलाल ओसवाल, श्रीराम सिटी यूनियन  सहित कई शेयरों में तेजी आ सकती है। इनके अलावा बंधन बैंक, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में भी उछाल की उम्मीद है।

सोम, 24 मई 2021 - 05:30 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Infosys, SHARE MARKET, BSE, PROFIT

Courtesy: Navbharat Times

sensex rises

फोटो: Business Standard

सेंसेक्स में 150 की छलांग के बाद आई गिरावट

सेंसेक्स शुरुआत में 150 अंक की छलांग के बाद गिरावट हुई है। बीएसई सूचकांक 53.09 अंक गिरावट के बाद 49,849.55 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 48.45 अंक गिरावट के साथ 14,981.70 पर आ गया है। सेंसेक्स में सबसे अधिक 2 प्रतिशत की गिरावट ओएनजीसी में हुई है। इसके साथ सन फार्मा, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया में लाल निशान में कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर टाइटन, एमएंडएम, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक मुनाफे में थे।

गुरु, 20 मई 2021 - 02:01 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: BSE SENSEX, SHARE MARKET, PROFIT, NSE NIFTY

Courtesy: Business Standard

Sensex rises 384 points

फोटो: Economic Times

कोरोना संकट के बावजूद सेंसेक्स में आया 384 अंक का उछाल

देश में कोरोना लहर के बीच पिछले हफ्ते से शेयर बाज़ार में तेजी आई है। हफ्ते के पहले दिन मई 10 को सेंसेक्स 290 अंकों के उछाल के बाद 49,496.05 पर खुला था। सुबह 9.21 बजे के करीब सेंसेक्स 384 अंकों के उछाल से 49,590.43 पर आ गया। निफ्टी 105 अंकों की तेज़ी से 14,928.25 पर खुला और 128 अंकों की तेजी के साथ 14,951.25 पर पहुंच गया। वहीं मेटल और पीएसयू बैंक में 2 फीसदी का उछाल हुआ।

सोम, 10 मई 2021 - 04:59 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: business, SHARE MARKET, BSE SENSEX, PROFIT

Courtesy: Aajtak News