फोटो: Agniban
अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर की वेलकम 3 की घोषणा
अक्षय कुमार ने आज अपने 56वें जन्मदिन के मौके पर वेलकम 3 या वेलकम टू द जंगल का पहला प्रोमो जारी किया। फ़िरोज़ ए नाडियाडवाला और ज्योति देशपांडे द्वारा समर्थित, इस फिल्म में कम से कम 10 अभिनेताओं की प्रभावशाली स्टार कास्ट है। वेलकम टू द जंगल में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल जैसे कलाकार शामिल होंगे।
Tags: Akshay Kumar, announces, welcome-3, birthday, Promo
Courtesy: Tricity Today
फोटो: Bollywood Life
सामने आया 'झलक दिखला जा सीज़न 10' का प्रोमो
'झलक दिखला जा सीज़न 10' का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस डांस रियलिटी शो का प्रीमियर कलर्स चैनल पर सितंबर 3 को किया जायेगा। निर्माताओं ने अगस्त 7 को शिल्पा शिंदे, पारस कलानावत, धीरज धूपर और निया शर्मा सहित इस सीजन के प्रतियोगियों को पेश करते हुए शो के प्रोमो रिलीज किया। निर्माताओं ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, "शिल्पा शिंदे आई है फिर.....रियलिटी टेलीविजन पर आपका दिल चुराने, पर इस बार, एक… read-more
Tags: Jhalak dikhhla jaa 10, Promo, shilpa shinde, Colors channel
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: News NCR
टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो हुआ रिलीज
टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से नजर आने वाले हैं। शो के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। शो के मेकर्स ने हाल ही में इसका नया प्रोमो जारी किया है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। केबीसी 14 में रजिस्टर करने के लिए दर्शकों को सोनीलिव ऐप से रजिस्टर करना होगा। इस बार भी कुछ बदलाव मेकर्स ने किए हैं मगर उनकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Tags: Amitabh Bachchan, KBC, Promo, TV Show
Courtesy: AajTak News