फ़ोटो: The Hans India
योगी सरकार ने 788 माफियाओं के 6 अरब से ज्यादा की संपत्ति की कुर्क, 62 नए माफियाओं की लिस्ट तैयार
योगी सरकार के पहले कार्यकाल से अबतक इनकी 6 अरब से अधिक की अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्ति प्रदेश भर में कुर्क की गई है। इसके बाद सरकार उन माफियाओं की सूची तैयार कर रही है जो इस कार्रवाई की जद से बाहर रह गए थे। इसमें 62 माफियाओं को लिस्टेड किया गया हैं। जल्द ही इनकी भी प्रॉपर्टी पर सरकार का बुलडोजर चलेगा। ADG ने बताया की मार्च से मई 2022 तक 788 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है।
Tags: Yogi, Don, Mafia, property, buldozer
Courtesy: Amar ujala
फोटो: India TV News
कोर्ट के आदेश के बाद कुर्क की गई गैंगस्टर विकास दुबे की 67 करोड़ रुपये की संपत्ति
उत्तर प्रदेश सरकार ने मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे और उसके रिश्तेदारों की 67 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इन संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश जिलाधिकारी की अदालत ने जारी किए हैं। कुर्क की गई 13 अचल और 10 चल संपत्तियां विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे, उनकी मां सरला दुबे और दो बेटों आकाश और शानू के नाम हैं। संपत्तियां बिकरू गांव, चौबेपुर, कानपुर देहात और लखनऊ में स्थित हैं।
Tags: Uttar Pradesh, Vikas Dubey, property, attached
Courtesy: Prabha Sakshi
फोटो: Zee News
पिता की वसीयत में बेटी का भी अधिकार: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कोई पिता वसीयत बनाए बिना चल बसे तो उसकी संपत्ति पर बेटी का भी समान अधिकार है। पिता की संपत्ति में बेटी को वरियता मिलेगी ना कि पिता के भाइयों के बेटों को। इस मामले पर जस्टिस एस. अब्दुल नजीर और जस्टिस कृष्ण मुरारी की पीठ ने फैसला सुनाया। पीठ ने कुल 51 पेजों का फैसला सुनाया है जिसमें हिंदू उत्तराधिकार कानून, 1956 का भी जिक्र किया गया है।
Tags: Supreme Court, property, Property disputes
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: ET Realty
कुछ ही सालों में चार करोड़ से 120 करोड़ हुई संपत्ति
कनाडा की लिंडा बायटिकी नाम की लड़की ने चार वर्ष पूर्व चार करोड़ रुपये की पूंजी के साथ रियल एस्टेट कारोबार की शुरुआत की, जिसे बढ़ाकर उसने अब 120 करोड़ का कर दिया है। वर्तमान में उसके पास लगभग 180 फ्लैट्स है, जो किराए पर दिए हुए है। महिला ने अपने कारोबार के संबंध में टिकटॉक पर जानकारी दी है। उन्होंने अपने मूल मंत्री का जानकारी देते हुए कहा कि Buy, Renovate, Rent, Refinance, Repeat के जरिए सफलता हासिल की है।
Tags: Canada, Real Estate, property
Courtesy: abp news
फोटोः The Financial Express
फेस्टिव सीजन के दौरान होम लोन पर मिल रहे कई ऑफर्स
भारतीय रिजर्व बैंक होम लोन की ब्याज दरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं कर रहा है। इस वक्त ज्यादातर बैंकों में होम लोन पर 6.5% ब्याज दर है। बैंकों से ग्राहकों को कम इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जा रहा है। वहीं इस फेस्टिव सीजन के मद्देनजर SBI समेत अधिकतर बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में कई सारे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इन ऑफर्स में प्रोसेसिंग शुल्क से 50,000 रुपये तक की छूट शामिल है।
Tags: property, Festive Season, Home Loan, Business News
Courtesy: AajTak
फोटो: Patrika
राधाकिशन दमानी ने खरीदा देश का सबसे महंगा बंगला
डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने मुंबई के मालाबार हिल्स में देश का सबसे महंगा घर 1001 करोड़ रुपये का घर खरीदा है। फोर्ब्स इंडिया के अनुसार हमेशा सफेद कपड़े पहनने वाले दमानी देश के चौथे सबसे अमीर हैं। 3 फीसदी स्टांप ड्यूटी देकर दमानी ने 31 मार्च को रजिस्ट्रेशन करवाया, छूट मिलने के बाद भी स्टांप ड्यूटी 30 करोड़ की है। ये बंगला डेढ़ एकड़ का हैं और 1.60 लाख रुपये प्रति वर्ग फुटस कीमत हैं। 2020 में भी दमानी ने संजय गांधी नेशनल पार्क में 8.8… read-more
Tags: radhakishan damani, D mart founder, Mumbai, Malabar, expensive, property
Courtesy: Amar Ujala
फ़ोटो: Indian Express
उत्तरप्रदेश: जो नहीं करेगा मां बाप की सेवा उसे नहीं मिलेगी प्रॉपर्टी
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार जल्द ही ऐसा कानून बना सकती है जिसके तहत मां बाप की सेवा ना करने पर प्रॉपर्टी भी नहीं मिलेगी। दरअसल इस मांग की लेकरउत्तर प्रदेश स्टेट लॉ कमिशन ने अप्रैल 2 के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव सौंपा है। उपिएसएलसी ने कहा है कि सरकार को 'माता-पिता तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण कानून-2007' में संशोधन करके इस प्रस्ताव को मंजूरी देनी चाहिए। हालांकि इस कानून के तहत कार्रवाई तभी होगी जब कोई बुजुर्ग अपने… read-more
Tags: Yogi Adityanath, property, Law Ministry
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Indian express
सरकारी संपत्ति बेचेगी मोदी सरकार, जमा राशि से करेगी निवेश
केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एलान किया है कि देश में अनावश्यक सरकारी संपत्ति को बेचकर उस धन राशि से निवेश किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा है कि ऑयल, गैस, एयरपोर्ट एवं पॉवर जैसे क्षेत्रों में करीब 100 संपदाओं का मुद्रीकरण का लक्ष्य रखा गया है जिससे 2.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश का अनुमान है। निजीकरण और संपदा मुद्रीकरण पर वेबिनार को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- "देश में सरकार के नियंत्रण में बहुत सारे क्षमता से कम उपयोगी और… read-more
Tags: PM Modi, Modi Government, property
Courtesy: Outlook hindi
फ़ोटो: Getty images
अपने पिता के परिवारजनों को संपत्ति में हिस्सा दे सकती है हिन्दू महिला: सुप्रीम कोर्ट
भारत के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने हिन्दू महिलाओं को लेकर अहम फैसला सुनाया है जिसके मुताबिक हिन्दू महिला अपने पिता के परिवारजनों को अपनी संपत्ति दे सकती है। कोर्ट ने अनुसार पिता के परिजनों को परिवार से बाहर का व्यक्ति नहीं माना जा सकता और हिन्दू उत्तराधिकार कानून की धारा 15.1.डी के तहत वे संपत्ति के उत्तराधिकारी होंगे। यह फैसला सुनाते हुए जस्टिस अशोक भूषण की पीठ ने कहा कि धारा 13.1.डी से यह साफ हो जाता है कि पिता के उत्तराधिकारियों को… read-more
Tags: hindu, Supreme Court, property
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Just36News
अमेरिका के नौशविले मे रहने वाले कारोबारी ने अपने कुत्ते के नाम की 36 करोड़ की संपत्ति
अमेरिका के नैशविले में एक मालिक ने अपने कुत्ते के नाम करोड़ों की संपत्ति कर दी। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बिल डोरिस नामक एक कारोबारी ने अपनी मृत्यु से पहले अपने लुलू नामक कुत्ते की देखभाल के लिए बाकायदा एक ट्रस्ट का गठन किया, जिसमें उन्होंने 50 लाख डॉलर डाले। इस पैसे के जरिए 8 साल के लुलू की देखभाल की जाएगी। डब्ल्यूटीवीएफ टीवी से बात करते हुए लुलू की देखभाल करने वाली मार्था बर्टन ने इस खबर की पुष्टि की है।
Tags: America, property, dog, Dog Lover
Courtesy: Onindia News