फोटो: Cricket Addictor
पीएसएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हुए शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सातवें सीज़न की शुरुआत जनवरी 27 को हो गई है। इसके शुरू होते ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके चलते शाहिद अफरीदी पीएसएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इस सीज़न में शाहिद अफरीदी पीएसएल टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें कि शाहिद अफरीदी का यह आखिरी पीएसएल सीज़न होने वाला है। उसके बाद वो क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
Tags: PSL, Shahid Afridi, corona positive, bio bubbles
Courtesy: Zee News
फोटो: ARYsports.tv
पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में लगी भीषण आग, कमेंट्री बॉक्स हुआ जलकर खाक
पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें सीज़न की शुरुआत कराची के नेशनल स्टेडियम में जनवरी 27 से होने वाली है। लेकिन उससे पहले ही इस स्टेडियम में भीषण आग लग गई है। आग की वजह से पूरा कमेंट्री बॉक्स जलकर खाक हो गया है। आग लगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। यह घटना जनवरी 25 हुई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Tags: Pakistan, PSL, Karachi, Fire
Courtesy: Amar Ujala
फ़ोटो: The Indian Express
PSL को मिला उसका नया बादशाह, टीम ने पहली बार जीता खिताब
PSL के छठे सीज़न के फाइनल मैच में मुल्तान सुल्तान और पेशावर जालमी के बीच खेले गए मैच में मुल्तान सुल्तान की टीम ने 47 रन से जीतकर पहली बार चैंपियनशिप हासिल की। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुए मुकाबले में पेशावर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राइली रूसो की बल्लेबाज़ी की मदद से मुल्तान ने 20 ओवर में 206 रन का विशाल स्कोर बनाया। बाद में पेशावर की टीम सिर्फ 159 रन ही बना सकी।
Tags: PSL, Pakistan Cricket, Peshawar, multan
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: Zee News
पीएसएल में फील्डिंग के दौरान फ़ाफ डु प्लेसिस हुए घायल
PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जालमी के मैच के दौरान फाफ डु प्लेसिस के सर पर चोट लगने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाउंड्री बचाने के चक्कर मे फाफ के सर पर मोहम्मद हसनैन का घुटना लगने से ये हादसा हुआ। PSL में इस तरह के हादसे हर मैच में देखने को मिल रहे हैं। इससे पहले आंद्रे रसल के सर पर बॉल लगने से उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
Tags: Faf Du Plessis, PSL, Peshawar, concession subsitute
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Hindustan times
PSL में हेलमेट पर बॉल लगने से आंद्रे रसल को स्ट्रेचर पर जाना पड़ा मैदान से बाहर
PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुये वेस्टइंडीज के आंद्रे रसल के हेलमेट पर बॉल लगने से उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। दुनिया के खतरनाक हिटर्स में से एक आंद्रे रसल की कमज़ोरी शार्ट बॉल है। इसीलिए उनके खिलाफ बहुत सारे गेंदबाज शार्ट बॉल का इस्तेमाल करते हैं। इससे पहले भी PSL में कैचिंग प्रैक्टिस करते हुये बैन डंक के मुंह पर बॉल लगी थी जिसकी वजह से होंठ पर उन्हें कई टांके लगे थे।
Tags: PSL, Andre Russell, mohammed musa, Pakistan Cricket
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh
PSL से पहले बुरी तरह चोटिल हुआ लाहौर कलंदर्स का विकेटकीपर बल्लेबाज़
PSL की टीम लाहौर कलंदर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज बैन डंक बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। दरअसल बैन डंक के साथ ये हादसा प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुआ। बैन डंक मैदान पर कैच पकड़ने की प्रेक्टिस कर रहे थे तभी गेंद आकर उनके मुँह पर लगी। जिसके बाद डंक को होंठो पर 7 टांके आये हैं। बैन डंक को होंठो को रिअलाइन करने के लिए सर्जरी करानी पड़ी है। PSL के बचे हुये मैच जून 9 से शुरू होंगे।
Tags: PSL, Pakistan Cricket, Australia, Bann dunk
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Dawn
विश्व भर में हो रही टी-20 लीग्स इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खतरा: फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस ने टी-20 लीग्स को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खतरा बताया है। डु प्लेसिस ने कहा, 'शुरुआत में साल में दो लीग होती थी, अब छह-सात लीग हो रही हैं'। डु प्लेसिस ने प्रशासकों को लीग और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों का अस्तित्व एक साथ कैसे संभव हो इसके लिए संतुलन बनाने की सलाह दी है। डु प्लेसिस ने चेताया कि, 'टी-20 लीग बड़े पैमाने पर खेले जाने से साल दर साल लीग की ताकत बढ़ रही है।'
Tags: Faf Du Plessis, IPL, PSL, T-20
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Hindustan Times
IPL दुनिया की बेस्ट क्रिकेट लीग: पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज़
पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज़ ने पाकिस्तान क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर IPL को दुनिया की बेस्ट क्रिकेट लीग बताते हुए कहा है कि, PSL समेत कोई और लीग उसकी बराबरी नहीं कर सकती है। IPL के पहले सीजन में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला था। उस साल 12 पाकिस्तानी प्लेयर्स IPL में खेले थे। लेकिन 26/11 की घटना के बाद ये फैसला लिया गया कि कोई भी पाकिस्तानी क्रिकेटर IPL में नहीं खेलेगा।
Tags: IPL, PSL, Pakistan, 26/11
Courtesy: Dainik Bhaskar
फ़ोटो: Times Of India
पीएसएल को किया गया स्थगित, कोरोना संक्रमण के अब तक सात मामले
पाकिस्तान सुपर लीग में तीन और खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद टूर्नामेंट को तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी फ्रैंचाइजी मालिकों से बात करके यह फैसला लिया है। पीसीबी ने कहा, "हम सभी प्रतिभागियों के सुरक्षित रूप से रवाना होने पर फोकस करेंगे जिसमें रिपीट पीसीआर टेस्ट, टीके और पृथकवास शामिल हैं।" इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बेंटोन ने दावा किया था कि पीएसएल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो विदेशी… read-more
Tags: sports, Cricket, PSL, Pakistan Cricket Board
Courtesy: Ndtv Hindi News