Imran Khan

फोटो: ABP

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी शहबाज गिल को किया गया गिरफ्तार

पाकिस्तानन के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के चीफ ऑफ स्टाफ डॉ. शहबाज गिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें गाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसकी पु्ष्टि पार्टी नेता मुराद सईद ने की है। बता दें कि शाहबाज के खिलाफ विद्रोह के लिए उकसाने का आरोप है। वहीं पीटीआई लीडर बानी गाला ने कहा कि इमरान खान से मिलने जाते समय ही पुलिस ने डॉ.शहबाज को गिरफ्तार कर लिया है।

बुध, 10 अगस्त 2022 - 02:00 PM / by रितिका

Tags: Imran Khan, PTI, Pakistan

Courtesy: AajTak

Imran Khan

फ़ोटो: India Today

पाक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा- बिना हमला किए बनाया पाक को ग़ुलाम

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका पर लगाया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता कभी भी आयातित सरकार को स्वीकार नहीं करेगी। अमेरिका ने पाकिस्तान पर हमला किए बगैर ही इसे गुलाम बना लिया है। देश की जनता विदेशी सरकार को कभी स्वीकार नहीं करेगी। पूर्व प्रधानमंत्री ने अमेरिका को स्वार्थी बताया और कहा कि अपना हित देखे बगैर यह किसी अन्य देश की मदद के लिए आगे नहीं आता है।

सोम, 16 मई 2022 - 08:50 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Pak, Imran Khan, PTI, America

Courtesy: Jagran

Imran khan

फ़ोटो: Money control

कराची की रैली में बोले इमरान, मैं भारत अमेरिका के खिलाफ नहीं

सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अप्रैल 16 को कराची में रैली को संबोधित कर कहा,"मैं किसी देश के खिलाफ नहीं हूं। न मैं भारत विरोधी हूं, न यूरोप विरोधी हूं और न ही अमेरिका विरोधी हूं। मैं मानवता के साथ हूं। मैं किसी समुदाय के खिलाफ नहीं हूं।" बता दें कि सरकार गिरने के समय इमरान ने आरोप लगाया था कि विदेशी ताकतों के सहयोग ने उनकी सरकार गिराई गई है।

रवि, 17 अप्रैल 2022 - 07:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Imran Khan, PTI, Pakistan

Courtesy: Live hindustan

Global growth

फोटो: Gavi.org

अमेरिका, चीन और भारत की अगुवाई से वैश्विक वृद्धि में आई तेजी

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक की शुरुआत में विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा कि अमेरिका, चीन और भारत की अगुवाई से वैश्विक वृद्धि अधिक तेजी पकड़ रही है। डेविड मालपास के अनुसार कुछ गरीब देशों में टीकाकरण, औसत आय और ब्याज दरों में लेकर बढ़ती असमानता चिंता कि विषय है, जिसमें ब्याज दरों में तेजी से कमी सिर्फ वैश्विक स्तर पर हुई है। वहीं इस वार्षिक बैठक में वैक्सीन, जलवायु परिवर्तन, ऋण और सुधार जैसे… read-more

गुरु, 08 अप्रैल 2021 - 08:46 PM / by Shruti

Tags: World Bank, PTI, Global Economy, Growth, Poor Country

Johnson & Johnson vaccine failed in trail

फोटो: JNJ.com

जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन की जांच में रही असफल

जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) कोविड-19 वैक्सीन की एक खेप गुणवत्ता जांच में असफल हो गयी है। जेएडंजे ने मार्च 31 को एक बयान में कहा कि एमर्जेंट बायोसॉल्यूशंस द्वारा बनाई गई वैक्सीन सामग्री गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी है। वहीं दवा कंपनी ने ये स्पष्ट नहीं किया कि कितनी संख्या में खुराक खराब हुई है और इससे भविष्य में आपूर्ति कितनी प्रभावित होगी। गौरतलब है कि कंपनी ने वैक्सीन के विनिर्माण में तेजी लाने के लिए 10 कंपनियों के साथ करार किया है जिसमें… read-more

गुरु, 01 अप्रैल 2021 - 09:25 PM / by Shruti

Tags: Johnson & Johnson, Covid-19 Vaccine, PTI, Failed in trail

Maruti Suzuki India

फोटो: Motoroids

मारुति सुजुकी इंडिया ने की कर्नाटक बैंक के साथ साझेदारी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कार खरीदारों को वाहन वित्त पोषण के अधिक विकल्प देने के लिए कर्नाटक बैंक के साथ साझेदारी कर ली है। कंपनी ने मार्च 31 को निजी क्षेत्र के ऋणदाता के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर अपने ग्राहकों को कर्नाटक बैंक की 858 शाखाओं पर इस सुविधा का लाभ उठाने का मौका दिया है। मारुति सुजुकी की इस साझेदारी के बाद ग्राहक सभी नई कारों की खरीद पर 85 प्रतिशत तक ऋण लेकर सात साल में चुका सकते हैं। 

बुध, 31 मार्च 2021 - 06:59 PM / by Shruti

Tags: Maruti Suzuki, Karanataka Bank, car loan, PTI